उज्जैन . मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने तराना स्थित तिलभांडेश्वर् महादेव मन्दिर के महंताई कार्यक्रम श्री दश नाम जूना अखाड़ा के महंत श्री मोहन भारती महाराज की महंताई में भाग लेकर संबोधन करते हुए कहा कि विश्व में सनातन ही एकमात्र धर्म सनातन है. जो प्रकृति को सामाहित करता है.
यदि किसी व्यक्ति को सनातन को समझना है तो हमारे सनातन समाज के साधु संतों को देखें और उनकी दिनचर्या से अनुभव करें कि सनातन कितना विस्तृत है .
मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि प्रदेश में गौशालाओं के लिए विशेष प्रावधान किया जा रहे हैं सभी गौशालाओं में एक गोवंश के लिए प्रतिदिन रूपए 40 की अनुदान राशि दी जा रही है अब जो गोपालक जो 10 से अधिक गाय पलेगा.उनको रूपए 5 प्रति किलो दूध पर अनुदान भी दिया जाएगा | मुख्यमंत्री डॉ यादव ने संतो की मांग पर घोषणा की तिल भांडेश्वर् मंदिर क्षेत्र का विकास किया जाएगा और इसको धार्मिक लोक के रूप में विकसित करेंगे .
मुख्यमंत्री ने कहा की साधु संत हमारे सनातन धर्म का अभिन्न अंग है और हमारे सनातन की धुरी है, हमारा सनातन धर्म सभी साधु संतों के सम्मान प्रतिष्ठा और उनके मार्गदर्शन में काम करता रहा है उज्जैन में भी सिहस्थ 2028 में सभी साधु संतों को मैं आमंत्रित करता हूं और आप सभी के आशीर्वाद से आप सभी की मांग पर उज्जैन में स्थाई प्रकृति के निर्माण कार्य र कर रहे है जिससे साधु संतों को सिहस्थ 2028 किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए. मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने साधु संतों का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति हमें नई ऊर्जा से भर देती है ऐसा लगता है कि सदा आपके साथ ही रहे हैं आपके उच्च विचार, आदर्श कार्य शैली जो प्रकृति से जुड़ी है हम लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत होते हैं|
आपके मार्गदर्शन में हम सिहस्थ 2028 में विशेष काम करेंगे और आपके आशीर्वाद से उज्जैन को धार्मिक संस्कृति के केंद्र के रूप में स्थापित करने का काम करेंगे,
हमें आशा है कि आप सबके साथ हम सनातनी पताका को पूरे विश्व में लहराएंगे। इस दौरान अखाड़े के मुख्य संरक्षक श्री महंत हरि गिरि जी महाराज एवं अन्य संतों द्वारा मुख्यमंत्री जी का चांदी की गौ माता का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।