HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कल तक सरकार के लोग पेपर लीक को झुठलाने की कोशिश कर रहे थे, युवाओं की ताकत के सामने इनको झुकना पड़ा: प्रियंका गांधी

कल तक सरकार के लोग पेपर लीक को झुठलाने की कोशिश कर रहे थे, युवाओं की ताकत के सामने इनको झुकना पड़ा: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा कि, युवाओं की ताकत के सामने सरकार को झुकना पड़ा, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द हो गई। कल तक सरकार में बैठे लोग पेपर लीक को झुठलाने की कोशिश में बयानबाजी कर रहे थे। जब युवाओं की शक्ति के सामने इनका झूठ नहीं टिका तो आज परीक्षा रद्द कर दी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Constable Exam: उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। बड़ी संख्या में अभ्या​र्थी परीक्षा लीक होने का आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। परीक्षा रद्द होने के बाद विपक्ष के नेताओं की तरफ से सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इसको लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि, यूपी में हर परीक्षा का पेपर लीक होना भाजपा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का सबूत तो है ही, उससे ज्यादा गंभीर है सरकार का बेपरवाह और भटकाऊ रवैया।

पढ़ें :- सभी सक्षम अधिकारी छात्रों की मांगों को संवेदनशीलता से सुनें और शीघ्र समाधान निकालें : केशव मौर्य

प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा कि, युवाओं की ताकत के सामने सरकार को झुकना पड़ा, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द हो गई। कल तक सरकार में बैठे लोग पेपर लीक को झुठलाने की कोशिश में बयानबाजी कर रहे थे। जब युवाओं की शक्ति के सामने इनका झूठ नहीं टिका तो आज परीक्षा रद्द कर दी।

इसके साथ ही कहा, यूपी में हर परीक्षा का पेपर लीक होना भाजपा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का सबूत तो है ही, उससे ज्यादा गंभीर है सरकार का बेपरवाह और भटकाऊ रवैया। पहले माना ही नहीं कि पेपर लीक हुआ। फिर छात्रों और अध्यापकों को धमकाने-डराने की कोशिश की, भ्रम फैलाने वाली बयानबाजी की। नतीजा ये है कि पेपर लीक करने वाले सरगना आजाद घूम रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, पूरा घटनाक्रम ये दिखाता है कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के प्रति नहीं, बल्कि अपनी छवि और परीक्षा माफिया को बचाने के प्रति गंभीर है। सरकार जल्द से जल्द नई तारीख की घोषणा करे और सुनिश्चित करे कि इस बार पेपर लीक नहीं होगा।

 

पढ़ें :- Big Accident in Kasganj : कासगंज में मिट्टी के ढेर में दबने से 1 बच्ची समेत 4 महिलाओं की मौत, CM योगी ने जताया शोक

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...