1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Tips to remove facial shadows: मुलेठी से इस तरह गायब होंगी चेहरे की झाइयां

Tips to remove facial shadows: मुलेठी से इस तरह गायब होंगी चेहरे की झाइयां

कई लोगो को चेहरे की झाइयों से परेशान रहते हैं। इसके लिए बाजार में मौजूद तमाम महंगे से महंगे प्रोडक्टों को भी ट्राई करते हैं लेकिन कुछ दिन बाद फिर समस्या जस की तस रहती है। ऐसे में आज हम आपको मुलेठी की मदद से चेहरे की झाइयों से छुटकारा पाने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कई लोगो को चेहरे की झाइयों से परेशान रहते हैं। इसके लिए बाजार में मौजूद तमाम महंगे से महंगे प्रोडक्टों को भी ट्राई करते हैं लेकिन कुछ दिन बाद फिर समस्या जस की तस रहती है। ऐसे में आज हम आपको मुलेठी की मदद से चेहरे की झाइयों से छुटकारा पाने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं।

पढ़ें :- खूबसूरत त्वचा का सपना हर किसी की होती है ख्वाहिश , 6 'गोल्डन रूल्स', त्वचा हमेशा बनी रहेगी जवां

मुलेठी को पीसकर इसके पाउडर का फेसपैक तैयार करके इसे आप चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए मुलेठी के पाउडर में शहद और दही मिक्स कर लें। फिर चेहरे को धो कर साफ कर लें। फिर इस फेसमास्क को चेहरे पर लगा लें। फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इससे चेहरा चमकदार और रंगत एक समान होती है।

इसके अलावा आप मुलेठी का टोनर भी बना सकती है। इसके लिएए मुलेठी की जड़ को गर्म पानी में उबाल लें। इसके बाद चेहरा साफ करके टोन और संतुलित करने के लिए कॉटन पैड से टोनर लगा लें।

इस टोनर के नियमित इस्तेमाल से पिंगमेंटेशन और चेहरे के काले धब्बे कम हो सकते हैं। आप मुलेठी पाउडर में नारियल या बादाम का तेल मिलाकर चेहरे की मालिश कर सकते है। इससे ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है। साथ ही स्किन में चमक आती है।

पढ़ें :- Skincare Tips: ठंड में की गई ये छोटी गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्किन, अभी जान लें सही केयर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...