1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Tomato Theft : बढ़ते दामों के बीच हुआ भारी नुकसान, लाखों के टमाटर चोरी

Tomato Theft : बढ़ते दामों के बीच हुआ भारी नुकसान, लाखों के टमाटर चोरी

टमाटर के दाम (Tomato Prices) इन दिनों आसमान छू रहे हैं, देश के कई शहरों में टमाटर 120 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रहा है। जिसकी वजह से लोगों पर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है। इसी बीच कर्नाटक (Karnataka) के हासन ज‍िले से लाखों के टमाटर चोरी होने की घटना सामने आयी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

बेंगलुरु। टमाटर के दाम (Tomato Prices) इन दिनों आसमान छू रहे हैं, देश के कई शहरों में टमाटर 120 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रहा है। जिसकी वजह से लोगों पर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है। इसी बीच कर्नाटक (Karnataka) के हासन ज‍िले से लाखों के टमाटर चोरी होने की घटना सामने आयी है। यहां पर खेतों से चोरों ने टमाटर की खड़ी फसल पर हाथ साफ कर दिया।

पढ़ें :- मोदी सरकार में शान, शोहरत और सत्ता की राजनीति चल रही है, इसमें सत्य की कोई जगह नहीं: प्रियंका गांधी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक के हासन ज‍िले (Karnataka’s Hassan district) के हलेबीडु थाना (Halebidu police station) क्षेत्र में गत 4 जुलाई की रात को 2.5 लाख के टमाटर खेत से चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला किसान धरानी ने आरोप लगाया क‍ि उसने 2 एकड़ की जमीन पर टमाटर उगाये थे और अब टमाटर की फसल (Tomato Crop) भी काटने के ल‍िए तैयार हो चुकी थी। इसको बाजार में ले जाने की योजना बनाई थी।

पीड़िता ने बताया क‍ि बेंगलुरु (Bengluru) में टमाटर 120 रुपए प्रत‍िक‍िलो में ब‍िक रहा है। ऐसे में उन्‍होंने फसल (Tomato Crop) को काटकर बाजार में बेचने की योजना बनाई थी। उनका कहना है क‍ि सेम की फसल तैयार करने में भी उनको भारी नुकसान झेलना पड़ा था और टमाटर की खेती (Tomato cultivation) के ल‍िए भी उनको कर्ज लेना पड़ा था।

चोर करीब 50-60 बोरी टमाटर चोरी (Stealing Tomatoes) करके ले गए और बाकी खड़ी फसल को भी नष्ट कर द‍िया है। लेक‍िन चारों ने उनको बर्बाद कर द‍िया और पूरी फसल को चोरी करके ले गए। इस मामले में हलेबीडु पुलिस स्टेशन (Halebidu police station) में शिकायत दर्ज की गई है। पुल‍िस (Police)  ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

 

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी बोले-कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक को अपनी लूट का ATM बना लिया है

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...