Total Solar Eclipse 2024: Total solar eclipse will take place on this day in April, can be seen from some parts of the world
Total Solar Eclipse 2024 : ग्रहण एक चमत्कृत करने वाली अद्भुत खगोलीय घटना है। इस घटना का सीधा असर वनस्पतियों और जीवों पर पड़ता है। पूरी दुनिया में इस आकाशीय घटना के रहस्यों को जानने के लिए वैज्ञानिकों ने हर परिस्थितियों का अध्ययन करना शुरू कर दिया है। सनातन धर्म के धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के दौरान कुछ कार्य को करने की मनाही होती है। सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है। अप्रैल में साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है, सालों बाद पूर्ण सूर्य ग्रहण लगेगा। पिछली बार 2017 में पूर्ण सूर्यग्रहण हुआ था। इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल, सोमवार के दिन लगने जा रहा है।
(1) सूर्य ग्रहण मीन राशि, स्वाति नक्षत्र में लगेगा
यह ग्रहण चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि के दिन लगेगा । यह सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार 8 अप्रैल 2024 को 09:12 मिनट से मध्य रात्रि 01:25 मिनट तक रहेगा। कुल अवधि 4 घंटे 25 मिनट तक रहेगी।
मीन राशि में लगेगा सूर्यग्रहण
ये सूर्य ग्रहण मीन राशि, स्वाति नक्षत्र में लगेगा। सूर्य ग्रहण को कभी नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए। इससे आंखों को नुकसान हो सकता है।ये पूर्ण सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा।
(2) विश्व के कुछ हिस्सों से देखा जा सकता है
इस सूर्यग्रहण को भारत में तो नहीं देखा जा सकेगा लेकिन इस खगोलीय घटना को कनाडा, मेक्सिको, यूनाइटेड स्टेट्स, अरूबा, बर्मुडा, करेबियन नीदरलैंड, कोलंबिया, कोस्टारिका, क्यूबा, डोमिनिका, ग्रीनलैंड, आयरलैंड, आइसलैंड, जमाइका, नॉर्वे, पनामा, निकारगुआ, रूस, पोर्तो रिको, सैंट मार्टिन, स्पेन, द बहामास, यूनाइटेड किंग्डम और वेनेजुएला समेत दुनिया के कुछ हिस्सों से देखा जा सकता है।
(3) सूतक काल नहीं होगा प्रभावी
ग्रहण शुरू होने से पहले यानी सूतक काल प्रभावी होने पर पहले से ही खाने-पीने की चीजों में पहले से तोड़े गए तुलसी के पत्ते को डालकर रखना चाहिए।