1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ‘एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट छूए…’ मेदांता हॉस्पिटल में मेल स्टाफ की घिनौनी करतूत, चुपचाप देखती रहीं महिला नर्स

‘एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट छूए…’ मेदांता हॉस्पिटल में मेल स्टाफ की घिनौनी करतूत, चुपचाप देखती रहीं महिला नर्स

Air hostess raped in Gurugram Medanta Hospital: हरियाणा में गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एक एयर होस्टेस के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के साथ दरिंदगी उस वक्त की गयी, जब वह वेंटिलेटर पर थी। इस दौरान अर्ध बेहोशी की हालत में होने के कारण एयर होस्टेस विरोध नहीं कर सकी। वहीं, पीड़िता के पति की शिकायत पर पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Air hostess sexual harassment in Gurugram Medanta Hospital: हरियाणा में गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एक एयर होस्टेस के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के साथ दरिंदगी उस वक्त की गयी, जब वह वेंटिलेटर पर थी। इस दौरान अर्ध बेहोशी की हालत में होने के कारण एयर होस्टेस विरोध नहीं कर सकी। वहीं, पीड़िता के पति की शिकायत पर पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

पढ़ें :- PM मोदी, प्रियंका गांधी, सुप्रिया सुले-धर्मेंद्र यादव... संसद सत्र के बाद पक्ष-विपक्ष में 'चाय पर चर्चा'

जानकारी के अनुसार, 46 वर्षीय एयर होस्टेस गुरुग्राम में ट्रेनिंग लेने आई थी, जहां वह एक होटल में ठहरी थी। इस दौरान स्विमिंग पूल में एयर होस्टेस की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे 5 अप्रैल को मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उसकी हालत को देखते हुए उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। 6 अप्रैल को अस्पताल के ही एक मेल स्टाफ ने उसका यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता ने अस्पताल से 13 अप्रैल को डिस्चार्ज होने के बाद अपने पति को पूरी घटना बताई।

आरोप है कि हॉस्पिटल का एक मेल स्टाफ एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट छू रहा था, उस वक्त दो महिला नर्स भी वहां मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। वह उस वक्त अर्ध बेहोशी की हालत में थी। उसे सब महसूस हो रहा था, लेकिन वेंटिलेटर पर होने की वजह से वह विरोध नहीं कर सकी। यौन उत्पीड़न के बारे में पता चलने के बाद उसके पति ने उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कर दिया। फिर उन्होंने अपने लीगल एडवाइजर को बुलाकर उनकी सलाह पर डायल 112 की टीम को सूचना दी।

इस मामले में पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि पुलिस की ओर से पीड़िता के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए जा चुके हैं। पुलिस अस्पताल के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही आरोपी की पहचान करके उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मेदांता हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने कहा है कि वह पूरा सहयोग कर रहा है और उसने अधिकारियों को सभी दस्तावेज और सीसीटीवी फुटेज मुहैया करा दिए हैं।

पढ़ें :- यूपी में ठंड ने कई जिलों में स्कूलों में लगाया ताला, मौसम विभाग ने 35 जिलों के लिए जारी किया 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...