1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Toyota Price :  नये साल में टोयोटा ने बढ़ाई अपने मॉडल्स की कीमतें, जानें कितनी महंगी हो गई गाड़ियां

Toyota Price :  नये साल में टोयोटा ने बढ़ाई अपने मॉडल्स की कीमतें, जानें कितनी महंगी हो गई गाड़ियां

नये साल के आगमन के साथ ही टोयटा ने अपने अपने मॉडल्स की कीमतें बढ़ा दिया है। टोयोटा ने शुरुआत में ही अर्बन क्रूजर हैराइडर, इनोवा हाई क्रॉस और इनोवा क्रिस्टा की कीमत में इजाफे कर दिया है।  

By अनूप कुमार 
Updated Date

Toyota Price : नये साल के आगमन के साथ ही टोयटा ने अपने अपने मॉडल्स की कीमतें बढ़ा दिया है। टोयोटा ने शुरुआत में ही अर्बन क्रूजर हैराइडर, इनोवा हाई क्रॉस और इनोवा क्रिस्टा की कीमत में इजाफे कर दिया है।  Hyryder की बात करें तो, ग्रैंड विटारा पर आधारित टोयोटा की मध्यम आकार की एसयूवी की कीमतों में 28,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। यह केवल बेस E NeoDrive वैरिएंट पर लागू होता है।

पढ़ें :- Hyundai Staria Electric : ब्रुसेल्स मोटर शो में हुंडई स्टारिया इलेक्ट्रिक ने मचाया धमाल, जानें भारत में कब होगी लांच?

टोयोटा हाइब्रिड के चुनिंदा वेरिएंट, जिनमें एस नियोड्राइव, एस एटी नियोड्राइव, एस हाइब्रिड, वी एडब्ल्यूडी नियोड्राइव, जी हाइब्रिड और वी हाइब्रिड शामिल हैं, अब रुपये का प्रीमियम कमाएंगे। वहीं, जी नियोड्राइव, जी एटी नियोड्राइव, वी नियोड्राइव और वी एटी नियोड्राइव की कीमतें अपरिवर्तित रहेंगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...