1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. दुखद : कार्डियक अरेस्ट के चलते 25 साल के फेमस एक्टर का निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम

दुखद : कार्डियक अरेस्ट के चलते 25 साल के फेमस एक्टर का निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम

मनोरंजन जगत से एक बार फिर से दुखी करने वाली खबर सामने आई है। एक्टर पवन का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है। 25 वर्षीय एक्टर ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में शुक्रवार (18 अगस्त) को अंतिम सांस ली। कहा जा रहा है कि प्रातः 5 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Actor Pawan passed away:  एक्टर पवन का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है। 25 वर्षीय एक्टर ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में शुक्रवार (18 अगस्त) को अंतिम सांस ली। कहा जा रहा है कि प्रातः 5 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। तमिल ने हिंदी के साथ ही तमिल टेलीविज़न शोज में भी काम किया था।

पढ़ें :- इंडस्ट्री में फिर फैली शोक की लहर, फिल्म निर्माता विजय आनंद की पत्नी का निधन

पवन, मांडया (कर्नाटक) के रहने वाले थे तथा एक रिपोर्ट के अनुसार, अंतिम संस्कार के लिए पवन का शव मुंबई से मांडया लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, पवन, काम के चलते परिवार के साथ ही मुंबई में रहते थे। उन्होंने हिंदी के साथ ही कई तमिल टेलीविज़न शोज में भी काम किया है। पवन के निधन के बारे में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।

पवन के निधन पर प्रशंसकों के साथ ही साथ कर्नाटक के नेता व अभिनेता ने शोक जताया है। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब कार्डियक अरेस्ट के कारण फिल्म जगत ने कोई सितारा खोया है। इससे पहले भी कई बार सितारों के यूं अचानक गुजर जाने से प्रशंसक स्तब्ध रह गए थे। वही फैंस सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है।

 

पढ़ें :- पहले बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप को लेकर जाह्नवी कपूर ने किया बड़ा खुलासा, कहा ये थी बड़ी वजह

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...