HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Moong dal idli : आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें टेस्टी और हेल्दी मूंग दाल की इडली

Moong dal idli : आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें टेस्टी और हेल्दी मूंग दाल की इडली

मूंग की दाल पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसका सेवन करने से शरीर को न सिर्फ शक्ति मिलती है बल्कि शरीर को जरुरी पोषण भी मिलता है। आज हम आपको नाश्ते में टेस्टी और हेल्दी मूंग की दाल की इडली बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप ब्रेकफास्ट में ट्राई कर सकती है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

मूंग की दाल पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसका सेवन करने से शरीर को न सिर्फ शक्ति मिलती है बल्कि शरीर को जरुरी पोषण भी मिलता है। आज हम आपको नाश्ते में टेस्टी और हेल्दी मूंग की दाल की इडली बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप ब्रेकफास्ट में ट्राई कर सकती है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- Akki Roti: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें ये फेमस साउथ इंडियन डिश, झटपट बनकर होगी तैयार

मूंग की दाल की इडली बनाने के लिए जरुरी सामग्री

एक कप मूंग की दाल भीगी हुई
आधा कप दही
दो स्पून तेल
हाफ स्पून काली सरसों
एक स्पून जीरा
एक स्पून चना दाल
बीच से कटी हुई दो हरी मिर्च
अदरक
6 बारीक कटे हुए काजू
कटी हुई गाजर
हाफ स्पून बेकिंग सोडा या फिर ईनो

मूंग की दाल का इडली बनाने का ये है तरीका

मूंग दाल इडली बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कप मूंगदाल को लगभग 2 घंटे के लिए भिगोकर रख देना है। अब इसे छानकर भीगी हुई दाल को ब्लेंडर में डालकर बारीक-चिकना पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद आपको मूंग दाल के इस बारीक पेस्ट को आधे कप दही के साथ अच्छी तरह से फेंट लेना है।

पढ़ें :- चने की दाल से बनाएं चटपटा नाश्ता छत्तीसगढ़ की फेमस डिश बफौरी, डायबिटीज के पेसेंट्स के लिए है फायदेमंद नाश्ता

अब आपको एक तवे पर दो स्पून तेल को गर्म कर इसमें हाफ स्पून काली सरसों, एक स्पून जीरा, एक स्पून चना दाल, बीच से कटी हुई दो हरी मिर्च, अदरक और 6 बारीक कटे हुए काजू डालने हैं। इसके बाद तवे पर कटी हुई गाजर डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से भून लीजिए। इस तड़के को मूंग दाल के पेस्ट में डाल दीजिए और इसमें हींग-नमक डालकर फेंट लीजिए।

आप बैटर में खमीर उठाने के लिए आप हाफ स्पून बेकिंग सोडा या फिर ईनो भी मिला सकते हैं। पेस्ट को इडली के सांचे में डालकर हल्की आंच पर लगभग 15 मिनट तक स्टीम कुक करें। आठवां स्टेप- मूंग दाल से बनी इस टेस्टी इडली को चटनी के साथ सर्व किया जा सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...