1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. फिलिस्तीनी समझ इजरायली लोगों को मारी गोली; अमेरिका में मचा हड़कंप

फिलिस्तीनी समझ इजरायली लोगों को मारी गोली; अमेरिका में मचा हड़कंप

US Shooting: इजरायल-गाजा युद्ध में सीजफायर के बीच अमेरिका में इजरायली लोगों पर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स ने दो लोगों फिलिस्तीनी समझकर गोली मार दी। इस गोली-बारी में दोनों इजरायली नागरिक घायल हो गए। वहीं, पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया।

By Abhimanyu 
Updated Date

US Shooting: इजरायल-गाजा युद्ध में सीजफायर के बीच अमेरिका में इजरायली लोगों पर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स ने दो लोगों फिलिस्तीनी समझकर गोली मार दी। इस गोली-बारी में दोनों इजरायली नागरिक घायल हो गए। वहीं, पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया।

पढ़ें :- बीएमसी चुनाव के नतीजे आने के बाद शुरू हुआ खेल, नवनिर्वाचित पार्षदों को एकनाथ शिंदे ने होटल में ठहराया

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना अमेरिका के फ्लोरिडा की है, जहां पर 27 साल के मर्देचाई ब्राफमैन के शख्स पर दो लोगों की हत्या की कोशिश का आरोप लगा है। मियामी बीच पुलिस के अनुसार, आरोपी ब्राफमैन ने खुद कबूल किया है कि उसने इन लोगों को फिलिस्तीनी समझकर गोली मारी थी। लेकिन, जिन्हें गोली मारी गई, वे असल में फिलिस्तीनी नहीं बल्कि इजरायली सैलानी थे।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, ब्राफमैन मियामी बीच से ट्रक चला रहा था, इस दौरान उसने सड़क के किनारे दो लोगों को देखा। बिना किसी ठोस कारण के सिर्फ शक के आधार पर ब्राफमैन ने ट्रक रोककर और उन लोगों फायरिंग कर दी। इस दौरान एक व्यक्ति को गोली कंधे में लगी, जबकि दूसरे को हाथ में। राहत की बात यह रही कि इस फायरिंग में किसी की जान नहीं गयी।

इस हमले ने एक बार फिर अमेरिका में धार्मिक और नस्लीय हमलों को लेकर नई बहस छेड़ दी है। मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से अमेरिका में मुस्लिम, फिलिस्तीनी और यहूदी विरोधी हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं।

इससे पहले टेक्सास में तीन साल की फिलिस्तीनी-अमेरिकन बच्ची को पानी में डुबोने की कोशिश की गयी थी। इलिनॉय में छह साल के फिलिस्तीनी-अमेरिकन बच्चे पर चाकू से हमला किया गया। इसके अलावा, मिशिगन, मैरीलैंड और शिकागो में यहूदियों पर हमले घटनाएं सामने आयी हैं।

पढ़ें :- कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर जमकर बरसे सीएम योगी, कहा-जिन लोगों ने कभी विरासत का सम्मान नहीं किया, अब AI वीडियो बनाकर दुष्प्रचार कर रहे

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...