HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC WC Match Today: आज वर्ल्ड कप में दो मुकाबले, पहले मैच में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

ICC WC Match Today: आज वर्ल्ड कप में दो मुकाबले, पहले मैच में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

NED vs SL WC Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज शनिवार को दो मैच खेले जाने हैं, जिसमें पहला मैच नीदरलैंड्स और श्रीलंका (Netherlands vs Sri Lanka) के बीच सुबह साढ़े 10 बजे से जारी है। इस मैच में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं, दूसरा मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इस मैच में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका टीम आमने-सामने होंगी। 

By Abhimanyu 
Updated Date

NED vs SL WC Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज शनिवार को दो मैच खेले जाने हैं, जिसमें पहला मैच नीदरलैंड्स और श्रीलंका (Netherlands vs Sri Lanka) के बीच सुबह साढ़े 10 बजे से जारी है। इस मैच में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं, दूसरा मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इस मैच में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका टीम आमने-सामने होंगी।

पढ़ें :- एडिलेड में आखिरी बार 36 रनों पर ऑल आउट हो गयी थी टीम इंडिया; जानें- यहां पर कैसा रहा टेस्ट रिकॉर्ड

नीदरलैंड बनाम श्रीलंका (Netherlands vs Sri Lanka) मैच की बात करें तो यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें नीदरलैंड्स अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल करना चाहेगी। उसे अब तक तीन मैचों में से एक मैच में जीत हासिल हुई है। उसने अपने अंतिम मैच में साउथ अफ्रीका को हराया था। जबकि श्रीलंका को अपनी पहली जीत की तलाश होगी। उसको अपने शुरुआती तीनों में मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अगर श्रीलंका को वर्ल्ड कप में बने रहना है तो उसके लिए मैच जीतना बेहद जरूरी है।

दूसरे मैच में भिड़ेंगे इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका

शनिवार को खेले जाने वाले दूसरे मैच यानी इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका (England vs South Africa) मैच की बात करें तो यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। यह मैच गत विश्वविजेता इंग्लैंड के नजरिए से ज्यादा अहम है, क्योंकि इंग्लैंड को शुरुआती 3 मैचों में 2 में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उसे सेमीफाइनल तक जाना है तो आने वाले मैचों को जीतना बेहद जरूरी होगा। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका को अपने पिछले मैच में नीदरलैंड ने हराया था। वह इस मैच को जीतकर कमबैक करना चाहेगी।

वहीं, दोनों टीमों के बीच यह मैच इसलिए भी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि दोनों टीमों को अपने पिछले मैचों में उलटफेर का सामना करना पड़ा है। जिसमें पहले इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने 69 रनों से करारी मात दी थी, जबकि अपने शुरुआती दो मैचों में दमदार प्रदर्शन करने वाली साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड्स ने 38 रनों से धूल चटाई थी।

पढ़ें :- भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की टीम; खतरनाक ऑल-राउंडर को मिला मौका

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...