HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Typhoon Shanshan in Japan : जापान में तूफान शानशान के कहर से 3 की मौत, 78 घायल

Typhoon Shanshan in Japan : जापान में तूफान शानशान के कहर से 3 की मौत, 78 घायल

जापान में तूफान शानशान के कहर से जनजीवन ठप हो गया। तूफ़ान शानशान के कहर से  3 लोगों की मौत और 78 लोगों के घायल होने खबर है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Typhoon Shanshan in Japan : जापान में तूफान शानशान के कहर से जनजीवन ठप हो गया। तूफ़ान शानशान के कहर से  3 लोगों की मौत और 78 लोगों के घायल होने खबर है। शुक्रवार को जापान के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई, जबकि तूफ़ान शानशान की वजह से परिवहन व्यवस्था ठप हो गई और फैक्ट्रियां बंद हो गईं। तूफान की वजह से बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है।

पढ़ें :- Astronaut Sunita Williams : अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स ने पृथ्वी पर भेजा मैसेज , कहा 'मैं यहां खुश हूं'

रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक आए सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक, शानशान 29 अगस्त को क्यूशू के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में पहुंचा। दक्षिणी जापान में लोगों को अपने घरों को खाली करने के लिए कहा गया है। क्यूशू द्वीप पर तूफानी हवाओं, मूसलाधार बारिश और खतरनाक तूफानी लहरों का कहर जारी रहा।

खबरों के अनुसार,एएनए होल्डिंग्स और जापान एयरलाइंस समेत एयरलाइनों ने सैकड़ों घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी हैं । टोक्यो और नागोया के बीच बुलेट ट्रेन समेत कई नौका और रेल सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं।

क्यूशू के बाद, टाइफून शानशान के टोक्यो समेत मध्य और पूर्वी क्षेत्रों में दो से तीन दिनों में पहुंचने की उम्मीद है।

पढ़ें :- US Elections 2024 : डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस बोलीं - मैं 'नई पीढ़ी का प्रतिनिधित्व' करती हूं
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...