HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Typhoon Shanshan Japan : तूफ़ान शानशान के खतरे की वजह से जापान में Toyota ने लिया बड़ा फैसला , प्रोडक्शन बंद

Typhoon Shanshan Japan : तूफ़ान शानशान के खतरे की वजह से जापान में Toyota ने लिया बड़ा फैसला , प्रोडक्शन बंद

जापान के तट की ओर बढ़ते हुए शक्तिशाली तूफ़ान शानशान से देश के मौसम का मिजाज़ बिगड़ सकता है। जापान में तूफ़ान शानशान  का खतरा मंडरा रहा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Typhoon Shanshan Japan : जापान के तट की ओर बढ़ते हुए शक्तिशाली तूफ़ान शानशान से देश के मौसम का मिजाज़ बिगड़ सकता है। जापान में फ़ान शानशान  का खतरा मंडरा रहा है। मंगलवार को मौसम एजेंसियों ने दक्षिण-पश्चिमी द्वीपों में भारी बारिश और तेज़ हवाओं की चेतावनी जारी की।

पढ़ें :- Typhoon Shanshan Japan : टाइफून शानशान तेज़ हवाएं और ऊंची लहरों के साथ बढ़ रहा , भारी बारिश होने की संभावना

ऑटो दिग्गज टोयोटा  (Toyota) जापान बेस्ड कार निर्माता कंपनी है, जो दुनियाभर में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक है। ताजा हालात को देखते हुए अब कंपनी ने प्रोडक्शन से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया है। टोयोटा ने जापान में प्रोडक्शन बंद करने का फैसला लिया है। जापान में टोयोटा की सभी फैक्ट्रियों में कारों का प्रोडक्शन बंद किया जा रहा है। समूह की 14 कंपनियों की लगभग 28 उत्पादन लाइनें बुधवार दोपहर से परिचालन बंद कर देंगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...