HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. UAE Hindu Temple : UAE के हिंदू मंदिर में दर्शन को श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ , पहले दिन आए 65 हजार लोग

UAE Hindu Temple : UAE के हिंदू मंदिर में दर्शन को श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ , पहले दिन आए 65 हजार लोग

मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के पहले हिंदू मंदिर BAPS को पहली बार रविवार के दिन श्रद्धालुओं के लिए खोला गया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

UAE Hindu Temple :  मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के पहले हिंदू मंदिर BAPS को पहली बार रविवार के दिन श्रद्धालुओं के लिए खोला गया।  मंदिर की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।  मंदिर में दर्शन करने के लिए एक दिन में आए 65 हजार लोग आए। मंदिर में आने वाले भक्तों में काफी उत्साह दिखा और इसकी एक झलक पाने के लिए वे बेताब नजर आए। रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को ही 65000 लोगों मंदिर देखने पहुंचे।

पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मुस्लिम देश यूएई के पहले हिंदू मंदिर BAPS का उद्घाटन किया था। आम लोगों के लिए रविवार को खुले मंदिर में सुबह 40,000 और शाम को 25000 लोग आए। इस तरह पहले ही दिन आम लोगों के लिए खोले गए मंदिर को देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।  मंदिर प्रशासन ने शानदार तरीके से भीड़ को मैनेज किया और भक्त दर्शन किए। इसके लिए BAPS के वालंटियर और प्रबंधन ने कठिन मेहनत किया।

यूएई सरकार ने छुट्टी के दिनों में अबु धाबी से मंदिर तक लोगों को लाने और ले जाने के लिए एक बस सेवा (203) की भी शुरुआत की है।  कई एकड़ में बने इस्लामिक देश यूएई में इस मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। पीएम मोदी ने 14 फरवरी को यूएई के सहिष्णुता मंत्री शेख नाहयान मुबारक अल नाहयान की उपस्थिति में इस मंदिर का उद्घाटन किया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...