HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Ullu App : अश्लील और हिंसक कंटेंट पर केंद्र का बड़ा एक्शन, 18 प्लेटफार्म ब्लॉक

Ullu App : अश्लील और हिंसक कंटेंट पर केंद्र का बड़ा एक्शन, 18 प्लेटफार्म ब्लॉक

OTT Platforms Block : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कई चेतावनियों के बाद अश्लील और असभ्य कंटेंट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंत्रालय ने 18 ओटीटी प्लेटफार्मों (OTT Platforms) को ब्लॉक कर दिया है। सरकार ने बयान का कर कहा है कि देशभर में ओटीटी प्लेटफॉर्म की 19 वेबसाइटें, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल ब्लॉक किए गए हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

OTT Platforms Block : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने कई चेतावनियों के बाद अश्लील और असभ्य कंटेंट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंत्रालय ने 18 ओटीटी प्लेटफार्मों (OTT Platforms) को ब्लॉक कर दिया है। सरकार ने बयान का कर कहा है कि देशभर में ओटीटी प्लेटफॉर्म की 19 वेबसाइटें, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल ब्लॉक किए गए हैं।

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर झूठा ज्ञान देकर बुरी तरह फंसे मेटा कंपनी के मालिक मार्क जकरबर्ग, संसदीय समिति करेगी तलब

दरअसल, भारत सरकार ने 20 जून, 2023 को नेटफ्लिक्स, डिज़नी और अन्य स्ट्रीमिंग सेवाओं को ऑनलाइन डालने से पहले अश्लीलता और हिंसा के लिए अपनी सामग्री की स्वतंत्र रूप से समीक्षा करने के लिए कहा था। मंत्रालय की ओर से से जारी किए बयान के मुताबिक, ब्लॉक किए गए ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर बताया गया है कि ये अश्लील, अभद्र और महिलाओं को लेकर अपमानजक कंटेंट प्रसारित करते थे।

इन प्लेटफॉर्म पर आईटी एक्ट की धारा 67 और 67ए, आईपीसी की धारा 292 और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 के तहत कार्रवाई करते हुए बैन लगाया गया है।

Image

इन ओटीटी ऐप्स को किया गया ब्लॉक

पढ़ें :- BSNL Service Closed: कल से बीएसएनएल की बड़ी सर्विस हो जाएगी बंद, लाखों यूजर्स पर होगा असर

ड्रीम्स फिल्म्स (Dreams Films), वूवी (Voovi), येस्मा (Yessma), अनकट अड्डा (Uncut Adda), ट्राई फ्लिक्स (Tri Flicks), एक्स प्राइम (X Prime), नियॉन एक्स वीआईपी (Neon X VIP), मूडएक्स (MoodX), बेशरम (Besharams), हंटर्स (Hunters), रैबिट (Rabbit), एक्स्ट्रामूड (Xtramood), न्यूफ़्लिक्स (Nuefliks), मोजफ्लिक्स (Mojflix), हॉट शॉट्स वीआईपी (Hot Shots VIP), फुगी (Fugi), चिकूफ़्लिक्स (Chikooflix) और प्राइम प्ले (Prime Play)।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...