HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च, फुल चार्ज में दौड़ेगी 307 किमी

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च, फुल चार्ज में दौड़ेगी 307 किमी

Ultraviolette F77 : इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ultraviolette ने गुरूवार को अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल F77 भारतीय बाजार में 3.8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। Ultraviolette ने F77 को हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के तौर पर पेश किया है। कंपनी ने वैश्विक स्तर पर इस मोटरसाइकिल के लिए 77,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Ultraviolette F77 : इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ultraviolette ने गुरूवार को अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल F77 भारतीय बाजार में 3.8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। Ultraviolette ने F77 को हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के तौर पर पेश किया है। कंपनी ने वैश्विक स्तर पर इस मोटरसाइकिल के लिए 77,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल की है।

पढ़ें :- Aprilia Tuono 457 : अगले महीने भारत में लॉन्च होगी अप्रिलिया ट्यूनो 457, जानें कीमत और कलर ऑप्शन

जानें रेंज और स्पीड
Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 10.3kWh लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है जो 38.9 बीएचपी और 95 एनएम का टॉर्क जेनेरट करता है। यह बाइक 307 किमी तक की रेंज देने का दावा करती है। इसकी टॉप स्पीड 147 किमी प्रति घंटा है और यह 8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

वैरिएंट्स और राइडिंग मोड
Ultraviolette ने F77 को तीन वैरिएंट्स- एयरस्ट्राइक, शैडो और लेजर में पेश किया है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स हैं- ग्लाइड, कॉम्बैट और बैलिस्टिक। यह मेड इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड प्रोडक्ट, ग्लोबल सर्टिफिकेशन के साथ आती है। F77 को भारत में बेंगलुरु में Ultraviolette की रिसर्च एंड डेवलपमेंट फेसिलिटी में विकसित किया गया था।

जानें कब शुरू होगी डिलीवरी?

बता दें कि इस मोटरसाइकिल को कुछ साल पहले भारत में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी की शुरुआत के कारण इसमें देरी हुई। कंपनी जनवरी 2023 से चरणबद्ध तरीके से F77 की डिलीवरी बेंगलुरू से शुरू करेगी। इसके बाद पूरे भारत में डिलीवरी शुरू करेगी। कंपनी अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर बेंगलुरु में भी खोलेगी।

पढ़ें :- Large family SUV : बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है ये एसयूवी , जानें कीमत और सेफ्टी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...