1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक के इस खास कमरे की क्या है कहानी? पुलिस की छापेमारी में मिली थी नोटों की गड्डियां और असलहों का जखीरा

Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक के इस खास कमरे की क्या है कहानी? पुलिस की छापेमारी में मिली थी नोटों की गड्डियां और असलहों का जखीरा

उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। अतीक के करीबियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। अतीक और उसके गुर्गों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चल रहा है। दो दिनों पहले पुलिस यानी मंगलवार को पुलिस ने अतीक के कार्यालय पर छापेमारी कर लाखों रुपये और दर्जनों अवैध असहले बरामद किए थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Umesh Pal Murder Case:  उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। अतीक के करीबियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। अतीक और उसके गुर्गों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चल रहा है। दो दिनों पहले पुलिस यानी मंगलवार को पुलिस ने अतीक के कार्यालय पर छापेमारी कर लाखों रुपये और दर्जनों अवैध असहले बरामद किए थे। वहीं, अब कई ऐसे चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं।

पढ़ें :- Umesh Pal Murder Case : बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर का मकान पुलिस ने मुनादी कराकर की कुर्की

बताया रहा है कि, अतीक यहां पर गुंडा टैक्स वसूलने के लिए टार्चर रूम बनवाया था। दूसरी ओर ऊपरी मंजिल पर एक गेस्ट रूम भी पर बना है। बताया जा रहा है कि इस गेस्ट रूम को खास तरीके से डिजाइन किया गया है। रिपोर्ट की माने तो यहां पर अतीक के गुर्गों और उसके खास लोगों को कई तरह की सुविधा मुहैया कराई जाती थी।

बता दें कि, माफिया अतीक अहमद के इस दफ्तर पर दो बार बुलडोजर चल चुका है। दूसरी बार केवल अवैध निर्माण पर ही बुलडोजर चला था। ऑफिस के अंदर और ऊपर का हिस्सा सुरक्षित है। इसी ऑफिस से मंगलवार को पुलिस ने लाखों रुपये और असलहे बरामद किए थे।

अंदर से रंगमहल जैसा है ऑफिस
बता दें कि, माफिया अतीक के ऑफिस का जब पुलिसकर्मियों ने छानबीन की तो वो दंग रह गए। दरअसल, ऑफिस अंदर से किसी रंगमहल जैसा निकला। ऑफिस के सामने का हिस्सा और चहादीवारी टूटी है लेकिन पिछले हिस्से के गेट से अंदर जाया जा सकता है। नीचे कांच से बना ऑफिस है जहां अतीक और उसका भाई अशरफ अलग-अलग बैठते थे। इस कमरे के पीछे टायलेट और उसके पीछे तीन कमरे हैं।

पढ़ें :- UP News: एक लाख के इनामी सद्दाम को STF ने किया गिरफ्तार, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से था फरार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...