1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कार्यकर्ताओं से किया संवाद

केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कार्यकर्ताओं से किया संवाद

केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कार्यकर्ताओं से किया संवाद

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: पनियरा विधान सभा के परतावल मंडल और घुघली दक्षिणी मंडल के संगठनात्मक बैठक में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कार्यकर्ताओ के साथ संवाद किया। कहा कि संकल्पबद्ध होकर राष्ट्र निर्माण मे समर्पित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सरकार की विकास परक योजनाओ को जन जन तक पहुंचाएं।

पढ़ें :- Pankaj Chaudhary Biography: यूपी बीजेपी के नए 'चौधरी' बने पंकज, ऐसा है राजनीतिक इतिहास

बैठक में लोकसभा चुनाव के निमित्त रणनीति सुझावों एवं प्रबंधन पर चर्चा हुई। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हम सभी संगठित होकर संगठन के दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत की संकल्पना को पूर्ण करेंगे। बैठक में सेक्टर संयोजक, बूथ अध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि लोकसभा चुनाव में घर घर जाकर जनसंपर्क कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें।बूथ स्तर का कार्यकर्ता ही सरकार की उपलब्धियो और योजनाओ की जानकारी ठीक ढंग से आम मतदाता तक पहुंचा सकता है। कार्यकर्ताओ के दम पर ही माहौल बनता है। इस लिए बूथ स्तर पर जिम्मेवारी बड़ी हो जाती है।

केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपना बूथ सबसे मजबूत के सिद्धांत पर पहले अपनी बूथों को जीते जब बूथ की जीत होगी तभी हम जीतेंगे। केन्द्रीय मंत्री ने 400 पार का नारा देकर कार्यकर्ताओ मे जोश भरा। इस दौरान पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह , विधानसभा प्रभारी बच्चू लाल चौरसिया, विधानसभा संयोजक अंगद गुप्ता , मंडल प्रभारी नागेन्द्र लाल मल्ल , मंडल अध्यक्ष उमेश गुप्ता , प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह सहित अन्य सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

पढ़ें :- यूपी बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, लखनऊ पहुंचे पंकज चौधरी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...