जापान जा रहे यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान बोइंग 777 जेटलाइनर को सैन फ्रांसिस्को हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी
United Airlines Plane Landing : जापान जा रहे यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान बोइंग 777 जेटलाइनर को सैन फ्रांसिस्को हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, क्योंकि विमान के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उसका एक पहिया निकलकर एयरपोर्ट की पार्किंग लॉट में आ गिरा। इसके बाद विमान को आनन-फानन में अगले हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस विमान पर कुल 249 यात्री सवार थे।
ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान के सैन फ्रांसिस्को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के कुछ सेकंड बाद पहिया गिरते हुए दिखाया गया है।
खबरों के अनुसार, यूनाइटेड एयरलाइंस ने बताया कि जापान के ओसाका शहर जाने वाले विमान में 249 लोग सवार थे। विमान में 235 यात्री और 14 क्रू मेंबर के सदस्य थे। राहत की बात यह रही कि इस पूरे हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि का नुकसान नहीं हुई। हवाई मामलों के जानकारों का कहना है कि पहिया टूटने की घटना बेहद दुर्लभ है। यह कोई बड़ी सुरक्षा खामी का संकेत नहीं है।