HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, होली के दिन नहीं मिलेगी शराब

यूपी: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, होली के दिन नहीं मिलेगी शराब

होली पर्व को लेकर प्रदेश में सोमवार को शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान अगर कोई दुकानदार बिक्री करते हुए पाया गया तो प्रशासन कार्रवाई करेगा। पुलिस भी इसकी मॉनिटरिंग कर रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। होली पर्व को लेकर प्रदेश में सोमवार को शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान अगर कोई दुकानदार बिक्री करते हुए पाया गया तो प्रशासन कार्रवाई करेगा। पुलिस भी इसकी मॉनिटरिंग कर रही है। चोरी छिपे शराब की बिक्री करने वालों पर पुलिस नजर रखेगी। अवैध शराब कारोबार को लेकर भी निगरानी की जा रही है। शराब बेचते पकड़े जाने वालों के खिलाफ पुलिस एफआईआर भी दर्ज कराएगी।

पढ़ें :- वाराणसी में दालमंडी बाजार की 10 हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की रोड होगी चौड़ी

राजकीय शिक्षक नहीं मनाएंगे होली

राजकीय शिक्षकों ने मुजफ्फरनगर में शिक्षक की हत्या के मामले में मांगें पूरी न होने पर आक्रोश जताते हुए होली न मनाने की बात कही है। राजकीय शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में हुई। संगठन के कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष अशोक कुमार गौतम ने बताया कि संगठन ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में मांग की गई कि शिक्षक धर्मेंद्र कुमार को शहीद का दर्जा देते हुए उनके नाम पर विद्यालय का नामकरण किया जाए। पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, अधिवर्षिता आयु पूरी होने तक वेतन भुगतान व भविष्य में उत्तर पुस्तिकाएं ले जाने के लिए

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...