1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी सरकार बनायेगी लखनऊ-कानपुर कॉरिडोर को रोजगार का हब, अब मिलेगा न्यूनतम 50 हजार से ज्यादा वेतन

यूपी सरकार बनायेगी लखनऊ-कानपुर कॉरिडोर को रोजगार का हब, अब मिलेगा न्यूनतम 50 हजार से ज्यादा वेतन

उत्तर प्रदेश सरकार अब लखनऊ-कानपुर कॉरिडोर को रोजगार का बड़ा हब बनाने की तैयारी कर रही है। जिससे लोगों को न्यूनतम 50 हजार रुपये महीना से ज्यादा की सैलरी मिलेगी ।

By Sudha 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार अब लखनऊ-कानपुर कॉरिडोर को रोजगार का बड़ा हब बनाने की तैयारी कर रही है। जिससे लोगों को न्यूनतम 50 हजार रुपये महीना से ज्यादा की सैलरी मिलेगी । इन नौकरियों को पाने के लिये अब नोएडा, गाजियाबाद नहीं जाना पड़ेगा। दूसरे शहरों में भी बड़े वेतन की नौकरियां दी जायेगी। बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये सरकार अब लखनऊ-कानपुर कॉरिडोर को रोजगार का हब बनाने जा रहा है।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

अब ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर के तहत शहरों में नौकरी के मौके मिलेंगे। जिससे लोग ज्यादा सैलरी के लिये यूपी से बाहर नौकरी के लिये न जाये। अब तक ज्यादा सैलरी पाने के चक्कर में लोग नौकरी के लिये दूसरे शहर जाते थे। पर अब ऐसी ही व्यवस्था के लिये सरकार लखनऊ-कानपुर कॉरिडोर बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिस्ट में उन्नाव के साथ प्रयागराज, आगरा, बरेली, गोरखपुर व वाराणसी जैसे बड़े शहर भी हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...