HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Heat Wave Alert : गर्मी का कहर शुरू, 15 जिलों में लू की चेतावनी, जानें आपके जिले में कितना चढ़ेगा पारा

UP Heat Wave Alert : गर्मी का कहर शुरू, 15 जिलों में लू की चेतावनी, जानें आपके जिले में कितना चढ़ेगा पारा

यूपी के ज्यादातर इलाकों में गर्मी ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र (Delhi NCR Region) के जिलों, बुंदेलखंड और यूपी के दक्षिण पूर्वी जिलों में लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने मंगलवार के लिए आगरा, बुंदेलखंड और दिल्ली से सटे लगभग 15 जिलों में लू की चेतावनी जारी की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के ज्यादातर इलाकों में गर्मी ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र (Delhi NCR Region) के जिलों, बुंदेलखंड और यूपी के दक्षिण पूर्वी जिलों में लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने मंगलवार के लिए आगरा, बुंदेलखंड और दिल्ली से सटे लगभग 15 जिलों में लू की चेतावनी जारी की है।

पढ़ें :- यूपी में अगले 48 घंटे में बारिश, वज्रपात और आंधी-तूफान अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

सोमवार को दोपहर में प्रयागराज, वाराणसी, आगरा और झांसी में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। शाहजहांपुर, गोरखपुर, गाजीपुर, बलिया, बस्ती, मुजफ्फरनगर, इटावा, अलीगढ़ आदि  जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रहा। इससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। रात के पारे में भी बढ़ोतरी होगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ (Regional Meteorological Center Lucknow) के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Senior Meteorologist Atul Kumar Singh) के मुताबिक मंगलवार से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Western Disturbance Active) हो रहा है। इसके असर से पुरवा हवाएं चलेंगी। इससे तराई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।

इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट

गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है।

पढ़ें :- UP Weather Update : यूपी के 40 जिलों में वज्रपात और 14 जिलों में आंधी व ओलावृष्टि का अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...