उत्तर प्रदेश में रुक—रुक कर हो रही बरसात से मौसम खुशनुमा हो गया है लोग इधर उधर घूम कर मौसम का मजा ले रहें है। वहीं कई दिन से लगातार रिमझिम बारिश से गर्मी व उमस से राहत मिली है। बतादें कि लखनऊ के आलमबाग व कैंट आदि जगहों में बारिश हुई है वहीं कुछ हिस्सों में धूप भी खिली रही
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रुक—रुक कर हो रही बरसात से मौसम खुशनुमा हो गया है सभी इधर उधर घूम कर मौसम का मजा ले रहें है। वहीं कई दिन से लगातार रिमझिम बारिश से गर्मी व उमस से राहत मिली है। बतादें कि लखनऊ के आलमबाग व कैंट आदि जगहों में बारिश हुई है वहीं कुछ हिस्सों में धूप भी खिली रही।
वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के इन जिलों में दक्षिणी यूपी के सोनभद्र, प्रयागराज मिर्जापुर और बुंदेलखंड के झांसी, ललितपुर, महोबा समेत कुल नौ जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर समेत 13 अन्य जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट है। साथ ही 36 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस समय ट्रफ लाइन कानपुर के ऊपर से गुजर रही है। बुधवार को बुंदेलखंड, दक्षिणी यूपी और विंध्य क्षेत्र में भारी बारिश के संकेत हैं। जो भी हो पर इस तरह से अगर बारिश होती रही तो अगले चार पांच दिनों में शहर से गर्मी छूमंतर हो जायेगी और लोगों को गर्मी, उमस से राहत मिलेगी।