1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Heavy Rain Alert : अभी थमेगा नहीं मानसून का कहर, IMD ने पश्चिमी और पूर्वी यूपी में भारी बारिश का जारी किया ऑरेंज अलर्ट

UP Heavy Rain Alert : अभी थमेगा नहीं मानसून का कहर, IMD ने पश्चिमी और पूर्वी यूपी में भारी बारिश का जारी किया ऑरेंज अलर्ट

यूपी में बीते तीन दिनों में हो रही बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया, लेकिन नदियां खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गयी है। बारिश से उत्तर प्रदेश के अधिकतर जनपद पानी-पानी हो गये। पानी के बीच गांव टापू जैसे नजर आने लगे हैं। पूर्वांचल में प्रयागराज से लेकर वाराणसी और बलिया तक बाढ़ की बाढ़ का सैलाब नजर आ रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ: यूपी में बीते तीन दिनों में हो रही बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया, लेकिन नदियां खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गयी है। बारिश से उत्तर प्रदेश के अधिकतर जनपद पानी-पानी हो गये। पानी के बीच गांव टापू जैसे नजर आने लगे हैं। पूर्वांचल में प्रयागराज से लेकर वाराणसी और बलिया तक बाढ़ की बाढ़ का सैलाब नजर आ रहा है। जिससे जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के तरफ से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक मानसून का कहर अभी थमेगा नहीं। बाढ़ के बीच मौसम विभाग ने वेस्ट और ईस्ट यूपी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान ईस्ट यूपी के कई जनपदों में भारी बारिश होने की संभावना है।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

मौसम विभाग ने बताया कि मानसून की रेखा सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर बढ़ गया है। मानसून की रेखा इन दिनों अयोध्या, कानपुर, लखनऊ और शामली से होकर निकल रही है। इसके साथ ही बिहार से सटे हुए राज्य के उत्तर-पूर्वी इलाके पर बना चक्रवाती हवा का क्षेत्र भी मानसून को सक्रिय कर रहा है। जिससे भारी बारिश हो रही है।

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने लखनऊ, उन्नाव, औरैया, बाराबंकी, आंबेडकर नगर, अयोध्या, संत कबीर नगर, बस्ती, फ़तेहपुर, जालौन, रायबरेली, बलरामपुर, शाहजहाँपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, रामपुर, पीलीभीत, बदायूं, संभल, अमरोहा, अमेठी, कानपुर नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, महोबा, बांदा, हमीरपुर, कानपुर देहात, मुरादाबाद, हरदोई, सीतापुर और बिजनौर में मेघगर्जन और व्रजपात होने के साथ ही 30-40किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा और मध्यम से भारी बारिश की संभावना जतायी है।

इन जनपदों में बारिश का यलो अलर्ट

पढ़ें :- सिंगर सिद्धू मूसेवाला और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्यारोपी शशांक पाण्डेय को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

मौसम विभाग ने ग़ाज़ीपुर, जौनपुर, बलिया, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटा, हाथरस, मथुरा, कासगंज, आजमगढ़, चंदौली, प्रयागराज, संत रवि दास नगर, वाराणसी, मेरठ, बिजनौर, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, जालौन, राय बरेली, अमेठी, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, कुशीनगर, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, अलीगढ़, बदायूं, बुलंदशहर, देवरिया, अयोध्या, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, ललितपुर, बलरामपुर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, श्रावस्ती, शाहजहाँपुर, झाँसी, इटावा, आगरा, मऊ, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, लखीमपुर खीरी, संभल और हापुड़ में आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...