HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP IPS transfer: उत्तर प्रदेश में IPS का तबादला, अंकित मित्तल बने गोंडा के पुलिस अधीक्षक

UP IPS transfer: उत्तर प्रदेश में IPS का तबादला, अंकित मित्तल बने गोंडा के पुलिस अधीक्षक

आकाश तोमर की जगह पर आईपीएस अंकित मित्तल को तैनात किया गया है।आईपीएस अंकित मित्तल सेनानायक आठवीं वाहिनी पीएसी बरेली में तैनात थे।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर को हटाकर आईपीएस अंकित मित्तल (IPS Ankit Mittal) को तैनाती दी गई है।उत्तर प्रदेश में मंगलवार को दो ट्रांसफर हुए हैं।

पढ़ें :- Free petrol scheme: उत्तर प्रदेश के इस शहर में इस दिन मिलेगा मुफ्त पेट्रोल, बस इतनी सी है शर्त

आईपीएस अंकित मित्तल (IPS Ankit Mittal) सेनानायक आठवीं वाहिनी पीएसी बरेली में तैनात थे

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर हटा दिया गया है। आकाश तोमर की जगह पर आईपीएस अंकित मित्तल (IPS Ankit Mittal)  को तैनात किया गया है।आईपीएस अंकित मित्तल सेनानायक आठवीं वाहिनी पीएसी बरेली में तैनात थे।

Uttar Pradesh IPS transferred

8वीं पी ए सी वाहिनी में तैनात रहे अंकित मित्तल को हटाकर गोण्डा भेजा गया है

पढ़ें :- Viral Video: लखनऊ में युवती को बंदूक हवा में लहराते हुए रील बनाना पड़ा महंगा, एक्शन में आयी UP पुलिस

गोण्डा जिले में करीब एक वर्ष से ज्यादा समय व्यतीत होने पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर का तबादला कर दिया गया उनकी जगह अब जिले की कमान अंकित मित्तल को सौंपी गई है। बता दें कि 8वीं पी ए सी वाहिनी में तैनात रहे अंकित मित्तल को हटाकर गोण्डा भेजा गया है तो उनकी जगह आई पी एस अधिकारी आकाश तोमर को इसी पद पर बरेली भेजा गया है।

UP IPS transfer

इससे पहले हुई थी एसपी और एसएसपी की अदला बदली

इसके पहले सोमवार को एटा और फतेहपुर के एसपी और एसएसपी की अदला बदली की गई थी। फतेहपुर के एसपी राजेश कुमार सिंह को एटा का एसएसपी बनाया गया था जबकि एटा के एसएसपी उदय शंकर सिंह को फतेहपुर का एसपी बनाया गया।

 

पढ़ें :- Shocking News: BJP कार्यालय में नौकरी करेगा लंगूर, पंखे के बिना नहीं आती इसे नींद, सैलरी है तीस हजार रुपये

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...