15 साल से भूमि अधिग्रहण (Land Acquisition) के मुआवजे के लिए परेशान किसानों के लिए अच्छी खबर है। आगरा इनर रिंग रोड (Agra Inner Ring Road) स्थित रहनकलां व रायपुर गांव में भूमि अधिग्रहण (Land Acquisition) से प्रभावित किसानों को 15 साल बाद मुआवजा मिलने लगा है। एक महीने में करीब 100 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में पहुंच गए हैं। 400 करोड़ रुपये और मिलेंगे।
लखनऊ। 15 साल से भूमि अधिग्रहण (Land Acquisition) के मुआवजे के लिए परेशान किसानों के लिए अच्छी खबर है। आगरा इनर रिंग रोड (Agra Inner Ring Road) स्थित रहनकलां व रायपुर गांव में भूमि अधिग्रहण (Land Acquisition) से प्रभावित किसानों को 15 साल बाद मुआवजा मिलने लगा है। एक महीने में करीब 100 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में पहुंच गए हैं। 400 करोड़ रुपये और मिलेंगे।
आगरा विकास प्राधिकरण (Agra Development Authority) ने 2009-10 में रहनकलां व रायपुर में 442 हेक्टेयर भूमि अधिगृहीत की थी। राजस्व अभिलेखों में एडीए (ADA) का नाम दर्ज हो गया, लेकिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला। बिना मुआवजा किसानों ने एडीए (ADA) को भूमि पर कब्जा नहीं करने दिया।
महाकुंभ में कैबिनेट बैठक बुलाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने प्रभावित किसानों को मुआवजा बांटने के आदेश दिए थे। जिसके बाद एडीए (ADA) ने करीब 300 करोड़ रुपये जिला भूमि अध्याप्ति कार्यालय में मुआवजा बांटने के लिए जमा कराए। एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने बताया कि किसानों को करीब 100 करोड़ रुपया बांटा जा चुका है। जुलाई तक सभी किसानों को मुआवजा बांट दिया जाएगा।
रहनकलां में बनेगा ग्रेटर आगरा
एक तरफ एडीए (ADA) ककुआ और भांडई में नई टाउनशिप विकसित कर रहा है। दूसरी तरफ इनर रिंग रोड स्थित रहनकलां में ग्रेटर आगरा विकसित होगा। मुआवजा वितरण के बाद एडीए (ADA) भूमि पर भौतिक कब्जा लेगा। पीपीपी मॉडल (PPP Model) पर यहां आवासीय परियोजना विकसित करने का प्रस्ताव है। वहीं, प्रभावित किसानों का कहना है कि एडीए 15 साल पुरानी सर्किल रेट (Circle Rate) से मुआवजा बांट रहा है। जमीन की कीमत चार गुना बढ़ चुकी है।