1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: अलग ही अंदाज में दिखे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, खुद ही मशीन से काटा चारा और गाय का खिलाया, वीडियो वायरल

UP News: अलग ही अंदाज में दिखे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, खुद ही मशीन से काटा चारा और गाय का खिलाया, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) बेहद ही सक्रिय हैं। वो अस्पतालों का लगातार दौरा कर रहे हैं। मंगलवार को डिप्टी सीएम का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला, जब वो बहराइच (Bahraich) पहुंचे। दरअसल, बहराइच (Bahraich) पहुंचने के बाद वो गौशाला का जायजा लेने के लिए पहुंच गए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

बहराइच। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) बेहद ही सक्रिय हैं। वो अस्पतालों का लगातार दौरा कर रहे हैं। मंगलवार को डिप्टी सीएम का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला, जब वो बहराइच (Bahraich) पहुंचे। दरअसल, बहराइच (Bahraich) पहुंचने के बाद वो गौशाला का जायजा लेने के लिए पहुंच गए।

पढ़ें :- देश का लोकतंत्र खतरे में, गैंगस्टर अतीक अहमद का काफिला प्रधानमंत्री के काफिले की तरह मीडिया ने दिखाया : राकेश टिकैत

गौशाला संचालकों से वहां की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वो खुद ही गो सेवा करने लगे। डिप्टी सीएम ने मशीन के पास रखे चारे को खुद काटा और फिर उन्हें गाय को खिलाया। डिप्टी सीएम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak)  ने गौशाला में गाय को माला फूल पहनाई। उनके चरण छूए। अपने हाथ से काटा चारा गाय को खिलाया।

इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने एक न सुनी। करीब एक घंटे तक गौशाला में बिताए। बता दें कि, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) इन दिनों बेहद ही सक्रिय हैं। वो लगातार अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। यहां भी वो अकेले पहुंचते हैं और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...