1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत में पांच की दर्दनाक मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

UP News: कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत में पांच की दर्दनाक मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के श्रीनगर बेलाताल मार्ग पर ननौरा गांव के पास सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में कार और बाइक की आपस में भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के श्रीनगर बेलाताल मार्ग पर ननौरा गांव के पास सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में कार और बाइक की आपस में भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं, पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के बाद उनके परिजनों को सूचना दी।

पढ़ें :- डॉ. प्रियंका मौर्य ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर जानी मरीजों की समस्याएं, खेत में उतरकर की धान की रोपाई

मृतकों में भरतलाल (35), अजय (18), संजीव, 27 वर्षीय विनोद और महोबा निवासी रामपाल शामिल हैं। वहीं, घायलों में चरखारी बगरोन निवासी खुशी, उदयभान व अंकित शामिल हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। अपर एसपी वंदना सिंह, एसडीएम जीतेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे। लोगों से दुर्घटना की जानकारी ली। बताया गया कि हादसे में बाइक सवार दो लोगों और कार में सवार तीन लोगों की मौत हुई है।

वहीं, दर्दनाक सड़क हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...