1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : छुट्टी पर गए दो महिला कांस्टेबल समेत सात सिपाही अचानक हो गए गायब, एसपी ने ले लिया बड़ा फैसला

UP News : छुट्टी पर गए दो महिला कांस्टेबल समेत सात सिपाही अचानक हो गए गायब, एसपी ने ले लिया बड़ा फैसला

यूपी के रामपुर जिले में अवकाश पर गए सात पुलिसकर्मी वापस नहीं लौटे। इस मामले की शिकायत होने के बाद एसपी विद्यासागर मिश्र ने सातों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित सिपाहियों में एक मिलक थाने का और दूसरा एलआईयू का सिपाही है। इसके अलावा शेष पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में तैनात हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

रामपुर। यूपी के रामपुर जिले में अवकाश पर गए सात पुलिसकर्मी वापस नहीं लौटे। इस मामले की शिकायत होने के बाद एसपी विद्यासागर मिश्र ने सातों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित सिपाहियों में एक मिलक थाने का और दूसरा एलआईयू का सिपाही है। इसके अलावा शेष पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में तैनात हैं।

पढ़ें :- फिरोजाबाद पुलिस ने अर्थी से उठवाकर शव का कराया पोस्टमार्टम, मृतक के भाई ने जताई अनहोनी की आशंका

इसमें दो महिला सिपाही भी शामिल हैं। पुलिसकर्मी लगातार अनुशासनहीनता कर रहे हैं। छुट्टी पर जाते हैं और फिर बिना बताए ही गैरहाजिर हो जाते हैं। उनकी आमद न तो पुलिस लाइन में होती है और न ही थाने में। एसपी ने लापरवाह पुलिसकर्मियों की सूची मांगी थी, जो छुट्टी के बाद वापस नहीं लौटे।

एसपी के सामने सात पुलिसकर्मियों की सूची पहुंची जो छुट्टी पर गए थे, लेकिन वह वापस नहीं लौटे। इसके बाद एसपी ने उन पर कार्रवाई का डंडा चलाया।एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। निलंबित सिपाहियों में एलआईयू का सिपाही अश्विनी भी हैं।

वह छुट्टी पर गए थे, लेकिन बाद में वापस नहीं लौटे। इसके अलावा मिलक में तैनात मुख्य आरक्षी हर्षवर्धन, पुलिस लाइन में तैनात मोक्षेन्द्र कुमार, रोहिताश, अनुज पंवारा, आर्या यादव और रचना शामिल हैं। इस कार्रवाई से खलबली मच गई है। एसपी ने बताया कि अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

थाने का निरीक्षण कर एसपी ने दिए ये निर्देश

पढ़ें :- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वाले लोगों से सख्ती से निपटें: सीएम योगी

एसपी विद्यासागर मिश्र ने सोमवार की शाम मिलकखानम थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय में अपराध रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर का गहन अवलोकन किया। इन अभिलेखों के रखरखाव, साफ-सफाई और नियमित प्रविष्टियों की जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, बैरक, भोजनालय, विवेचना कक्ष और मालखाना का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलों पर की जा रही फीडिंग की स्थिति की समीक्षा की और संबंधित पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...