1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: मुजफ्फरनगर से एसटीएफ ने बरामद किए चार टाइम बम, एक आरोपी को दबोचा, पूछताछ जारी

UP News: मुजफ्फरनगर से एसटीएफ ने बरामद किए चार टाइम बम, एक आरोपी को दबोचा, पूछताछ जारी

एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके से एक जावेद नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चार टाइम बोलत बम (आईडी) बरामद किए गए हैं। एसटीएफ की टीम आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। कहा जा रहा है कि, इन बम का इस्तेमाल किसी सुनियोजित षड्यंत्र में किया जाना था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने चार टाइम बम बरामद किए हैं। एक आरोपी को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जावेद बताया है। बताया जा रहा है कि, पुलिस की टीम अब जावेद से पूछताछ करने में जुटी हुई है। मेरठ से बम निरोधक दस्ता भी बुलाया गया है। हालांकि, पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है। बताया गया कि ये टाइम बम मुजफ्फरनगर में ही बनाए जा रहे थे।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके से एक जावेद नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चार टाइम बोलत बम (आईडी) बरामद किए गए हैं। एसटीएफ की टीम आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। कहा जा रहा है कि, इन बम का इस्तेमाल किसी सुनियोजित षड्यंत्र में किया जाना था।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है। आरोपी ने बताया कि खालापारा इलाके की रहने वाली एक महिला के ऑर्डर पर उसने ये बम तैयार किए थे। टीम महिला की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि, जावेद के दादा का पटाखे बनाने का काम था। उसने दादा से बम बनाना सीखा। इसके बाद यूट्यूब आदि के माध्यम से उसने आईईडी बम बनाना सीख लिया। आरोपी से पूछताछ में कई और जानकारियां मिल सकती हैं।

 

पढ़ें :- भारत पर टैरिफ लगाने पर राष्ट्रपति टंप का अमेरिका के संसद में शुरू हुआ विरोध, अमेरिकी सांसदों ने पेश किया प्रस्ताव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...