1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : कलावा पहन और तिलक लगाकर स्कूल आने पर शिक्षक ने छात्रों को पीटा, BSA ने किया निलंबित

UP News : कलावा पहन और तिलक लगाकर स्कूल आने पर शिक्षक ने छात्रों को पीटा, BSA ने किया निलंबित

यूपी के मऊ जिले में स्थित घोसी के कंपोजिट विद्यालय में कलावा (रक्षा सूत्र) पहनने, तिलक लगाने पर बच्चों से मारपीट के आरोप में बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया। बुधवार को बजरंग दल के जिला संयोजक प्रांसु सिंह तेजस (Bajrang Dal district convener Pransu Singh Tejas) ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (Basic Education Officer)  और घोसी थाने में शिकायती पत्र दिया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मऊ। यूपी के मऊ जिले में स्थित घोसी के कंपोजिट विद्यालय में कलावा (रक्षा सूत्र) पहनने, तिलक लगाने पर बच्चों से मारपीट के आरोप में बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया। बुधवार को बजरंग दल के जिला संयोजक प्रांसु सिंह तेजस (Bajrang Dal district convener Pransu Singh Tejas) ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (Basic Education Officer)  और घोसी थाने में शिकायती पत्र दिया था।

पढ़ें :- IndiGo की नाकामी सरकार के एकाधिकार मॉडल की कीमत है: राहुल गांधी

परमानंद कुमार पर लगे आरोप

पत्र में कंपोजिट विद्यालय लाखीपुर में सहायक अध्यापक परमानंद कुमार पर आरोप लगाया था कि वह विद्यालय में बच्चों के रक्षा सूत्र बांधने, माथे पर तिलक लगाने और माला पहनकर आने पर गाली-गलौज करते हैं। इस मामले बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय (Basic Education Officer Santosh Kumar Upadhyay) ने आरोपी शिक्षक परमानंद कुमार (Teacher Parmanand Kumar) को निलंबित कर दिया है।

15 दिन में मांगी गई रिपोर्ट

बेसिक शिक्षा अधिकारी (Basic Education Officer) ने बताया कि पूरे प्रकरण में जांच के लिए बीईओ रानीपुर सुनील कुमार सिंह (BEO Ranipur Sunil Kumar Singh) , बीईओ कोपागंज मुकेश कुमार (BEO Kopaganj Mukesh Kumar) को संयुक्त जांच अधिकारी नामित किया गया है। 15 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है।

पढ़ें :- Good News: अब EMI होगी कम, RBI ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती का लिया फैसला

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...