1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: प्रेमिका और उसके बॉयफ्रेंड से परेशान युवक ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

UP News: प्रेमिका और उसके बॉयफ्रेंड से परेशान युवक ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मंगलवार रात युवक ने सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले उसने एक वीडियो बनाई और सुसाइड नोट भी लिखा। इसमें उसने प्रेमिका और उसके दो बॉयफ्रेंड पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर आगे की जांच कर रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मंगलवार रात युवक ने सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले उसने एक वीडियो बनाई और सुसाइड नोट भी लिखा। इसमें उसने प्रेमिका और उसके दो बॉयफ्रेंड पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर आगे की जांच कर रही है। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा कि, निवेदन यह है कि लड़कियां बहुत बचा ली अब सब अपने बेटों को संभाल लो।

पढ़ें :- यूपी सरकार की मंत्री गुलाब देवी के हादसे में हुईं घायल, काफिले के सामने अचानक कार आने से टकराईं गाड़ियां

बताया जा रहा है कि, लोनी के बंथला इलाके में रहने वाले 28 वर्षीय पवन कुमार परिवार के साथ रहता था। पवन ढलाई का काम करता था। मंगलवार देर रात उसने सुसाइड कर लिया। वहीं, घटना से पहले बनाई गई उसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायलर हो गयी। मृतक ने प्रेमिका और उसके दो साथियों पर उसने ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि, मृतक पवन ने तीन पन्नों की सुसाइड नोट लिखी थी। पवन के परिजनों ने बताया कि युवती और उसके दो साथी सभी दिल्ली के रहने वाले हैं। आरोपियों ने पवन से नगदी और कुछ जेवरात भी ले लिए हैं।

वहीं, पवन के पास से बरामद सुसाइड नोट में लिखा गया है कि, बस मैं क्या ही कहूं। मैं अपने अंगूठे का निशान पेपर पर लगा रहा हूं। निवेदन यह है कि लड़कियां बहुत बचा ली अब सब अपने बेटों को संभाल लो। मैं उस लड़की को बहुत प्यार करता था। लेकिन अब उसका दूसरा बॉय फ्रेंड मुझे ब्लैकमेल कर रहा है। उसको सजा मिलनी चाहि। मुझे इंसाफ दिला देना साहब। सब लोगों के कहने पर मुझे ब्लैकमेल कर रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...