राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) में झटका खाने के बाद सपा आजमगढ़ किले को मजबूत करते हुए बुधवार को बसपा नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली सपा में शामिल कराया है। इस मौके पर शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली (Shah Alam alias Guddu Jamali) ने कहा कि मैंने किसी लोभ-लालच में यह फैसला नहीं लिया है।
लखनऊ। राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) में झटका खाने के बाद सपा आजमगढ़ किले को मजबूत करते हुए बुधवार को बसपा नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली सपा में शामिल कराया है। इस मौके पर शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली (Shah Alam alias Guddu Jamali) ने कहा कि मैंने किसी लोभ-लालच में यह फैसला नहीं लिया है। मैंने सोच समझकर यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि आज देश के जो हालात हैं उसके लिए यह एक जरूरी निर्णय है। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर हिंदू समाज के लोगों का अहसान है। मेरे 90 फीसदी दोस्त हिंदू हैं। मैं सोच भी नहीं सकता है कि हिंदू-मुसलमान को लड़ाया जा सकता है। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से कहा कि मैं जिंदगी भर सपा में ही रहूंगा और पीडीए (PDA) को मजबूत करने का काम करूंगा।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की प्रेस वार्ता – 28/02/2024 https://t.co/lC6HXdrKoA
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 28, 2024
इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने कहा कि पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (PDA) परिवार बढ़ता जा रहा है। लोग सपा में आ रहे हैं। 2024 के चुनाव में एक तरफ वो लोग है जो संविधान को खत्म कर रहे हैं और दूसरी तरफ वो हैं जो संविधान बचाने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले कभी समुद्र मंथन हुआ था अब संविधान मंथन होगा।
राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) में भाजपा को वोट करने वालों विधायकों पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि अंतरात्मा वालों का अंतरखात्मा हो गया है। वो लोग जनता का कैसे सामना करेंगे जो भाजपा को हराकर आए हैं? सपा विधायक मनोज पांडेय के बारे में उन्होंने कहा कि वो तो हमें भाजपा-आरएसएस (BJP-RSS) के बारे में सूचनाएं देते थे। मुझे दुख है कि अब मुझे वो सूचनाएं कौन देगा? उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को वोट करने वाले विधायकों पर नियम के अनुसार कार्रवाई होगी।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि उनको क्या पैकेज मिलेगा? इसका मुझे इंतजार है। उन्होंने कहा कि भाजपा को एक ग्रुप सिद्धांतहीन भाजपा का बना लेना चाहिए जिसमें दूसरे दलों से तोड़कर लाए गए लोगों को रखा जाए। उन्होंने कहा कि पीडीए (PDA) का परिवार बढ़ते जाने से भाजपा का डर बढ़ता जा रहा है।
भाजपा राज में किसान, नौजवान और मुसलमान सब परेशान : शिवपाल सिंह यादव
"आज भारतीय जनता पार्टी ने देश के सामने संकट पैदा किया है, संविधान को बदलने की नियत है और इसी के साथ-साथ पूरी तरह से लोकतंत्र की मान्यताओं को समाप्त करने की कोशिश की है।
– राष्ट्रीय महासचिव श्री शिवपाल सिंह यादव जी pic.twitter.com/IgUd91Mca6
पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 28, 2024
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (SP leader Shivpal Singh Yadav) ने कहा कि भाजपा राज में किसान, नौजवान और मुसलमान सब परेशान हैं। ये लोग भगवान राम का नाम लेकर बेईमानी करते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने इतनी सरकारें देखी हैं पर भाजपा से ज्यादा बेईमान कोई नहीं है। आज भारतीय जनता पार्टी ने देश के सामने संकट पैदा किया है, संविधान को बदलने की नियत है और इसी के साथ-साथ पूरी तरह से लोकतंत्र की मान्यताओं को समाप्त करने की कोशिश की है।