1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Rain Alert : आज यूपी-दिल्ली सहित इन राज्यों बिगड़ने वाला है मौसम, आंधी-तूफान और भारी बारिश का अलर्ट

UP Rain Alert : आज यूपी-दिल्ली सहित इन राज्यों बिगड़ने वाला है मौसम, आंधी-तूफान और भारी बारिश का अलर्ट

IMD Weather Alert : देश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत वाली खबर दी है। अगले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में प्री मानसून गतिविधि दिख सकती है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बताया कि तेज हवाओं के साथ राहत वाली बारिश होने की संभावना है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

IMD Weather Alert : देश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत वाली खबर दी है। अगले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में प्री मानसून गतिविधि दिख सकती है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बताया कि तेज हवाओं के साथ राहत वाली बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बताया कि बदलाव की शुरुआत राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से शुरू होगी और आगे बढ़ते हुए बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा तक जाएगी।

पढ़ें :- Video: इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हुईं तो अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए दूल्हा-दुल्हन, वर्चुअली कार्यक्रम में हुए शामिल

दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी के इन जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बताया कि प्री-मानसून गतिविधि शुरू हो रही है। अगले दो दिनों में कई राज्यों में आंधी तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि की स्थिति देखने को मिल सकती है। इसके वजह से तापमान में गिरावट आएगी और हवा की गुणवत्ता कुछ हद तक बढ़ेगी। मौसम विभाग (Meteorological Department)   ने कहा कि शनिवार 26 अप्रैल से दिल्ली-एनसीआर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ साथ आगरा, हाथरस, अलीगढ़, झांसी, महोबा, प्रयागराज और वाराणसी में आंधी के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग (Meteorological Department)  ने बताया कि इसके साथ ही मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में प्री मानसून बारिश के साथ आंधी तूफान की संभावना है।

पूर्वी भारत में बिगड़ेगा मौसम

27 अप्रैल के बाद पूर्वी भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। इन राज्यों में तेज आंधी के साथ-साथ प्री-मानसून होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग (Meteorological Department)   ने बताया कि 27 अप्रैल से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के मौसम में बदलाव आएगा। इन राज्यों के कई भागों में तेज बारिश के साथ गरज चमक और कहीं कहीं बर्फ के गोले गिरने के भी संभावना है।

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

पहाड़ों और दक्षिण भारत में भी बिगड़ेगा मौसम

मौसम विभाग (Meteorological Department)  ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की वजह से पहाड़ों पर बिजली कड़कने के साथ-साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग (Meteorological Department)   में बताया कि शनिवार 26 अप्रैल को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग (Meteorological Department)  ने बादल कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है।

हीट वेव अलर्ट

मौसम विभाग (Meteorological Department)  ने कई राज्यों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग (Meteorological Department)   में बताया कि राजस्थान और पंजाब में 1 मई तक, हरियाणा में 29 अप्रैल, मध्य प्रदेश में 28 अप्रैल तक, उत्तर प्रदेश पूर्वी मध्य प्रदेश पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में केवल आज के लिए हीट वेव अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में गर्म रातों का अलर्ट हैं।

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने की बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...