HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Forecast : यूपी के 34 जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट

UP Weather Forecast : यूपी के 34 जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट

यूपी में मानसून इन दिनों दक्षिणी उत्तर प्रदेश में मेहरबान है। इसके असर से उरई, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, ललितपुर में जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी तथा पश्चिमी इलाकों में बारिश होने और प्रदेश के कई हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी में मानसून इन दिनों दक्षिणी उत्तर प्रदेश में मेहरबान है। इसके असर से उरई, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, ललितपुर में जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी तथा पश्चिमी इलाकों में बारिश होने और प्रदेश के कई हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

पढ़ें :- Lucknow News : मां के सामने बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया, घटना से मचा हड़कंप

यूपी के 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

यूपी के गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज, बदायूं ,संभल, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, सहारनपुर, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, आजमगढ़, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया तथा इनके आसपास के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8 के सापेक्ष 2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 75 फीसदी कम है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8.2 के सापेक्ष 1.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 81 फीसदी कम है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.9 के साथ 2.8 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 65फीसदी कम है।

पढ़ें :- Viral Video : यूपी में 100 साल पुराने पीपल के पेड़ को तिनके की तरह बहा ले गई गंगा, सैकड़ों बीघा फसल भी जलमग्न
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...