यूपी (UP) में गुरूवार को सुबह तराई और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। दोपहर बाद बारिश का विस्तार प्रदेश भर में देखने को मिला। कहीं भी लू जैसी परिस्थितियां नहीं रहीं, लेकिन कहीं-कहीं उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल किया।
लखनऊ। यूपी (UP) में गुरूवार को सुबह तराई और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। दोपहर बाद बारिश का विस्तार प्रदेश भर में देखने को मिला। कहीं भी लू जैसी परिस्थितियां नहीं रहीं, लेकिन कहीं-कहीं उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल किया।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ (Regional Meteorological Center Lucknow) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Senior Scientist Atul Kumar Singh) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बने कम दबाव के क्षेत्र और पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर अगले दो दिनों तक पूरे प्रदेश में दिखेगा। 29 से 31 मई के बीच प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर बूंदाबांदी होगी।
इस दौरान विभिन्न जगहों पर 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने पूर्वी तराई वाले इलाकों और बुंदेलखंड समेत प्रदेश के 31 जिलों में ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इनमें बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर समेत कई जिले हैं।
इन जिलों में होगी बूंदाबांदी
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, विजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों बूंदाबांदी के आसार हैं।