दोस्तों उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस मुख्य परीक्षा की डेट सामने आ गई है इस परीक्षा की डेट 29 जून से तीन जुलाई तक रहेगी।
दोस्तों उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस मुख्य परीक्षा की डेट सामने आ गई है इस परीक्षा की डेट 29 जून से तीन जुलाई तक रहेगी। वहीं उत्तराखंड की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की डेट 29 जून है। बताते चले कि यूपीपीएससी ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में 15066 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए पास घोषित किया था, लेकिन बाद में विभिन्न कारणों से 259 अभ्यर्थियों के मुख्य परीक्षा के आवेदन निरस्त कर दिए गए थे। यूपीपीएससी की मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों में काफी संख्या ऐसे अभ्यर्थियों की है, जिन्होंने उत्तराखंड पीसीएस के लिए भी आवेदन किए हैं। इनमें से कुछ परीक्षा के लिए निर्धारित आयु सीमा पूरी कर रहे हैं और इस बार उनके लिए आखरी मौका है। वहीं उत्तराखंड की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की डेट 29 जून है। बतादें दोनों प्रदेशों में परीक्षा की डेट एक ही दिन होने से जो आवेदक दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किये हैं उन आवेदकों को अब किसी एक परीक्षा को ही देने का मौका मिलेगा। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार डॉ. गणेश उपाध्याय की ओर से सीएम योगी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि यूपी पीसीएस की मुख्य परीक्षा की तिथि से पहले उत्तराखंड पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित हुई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री से यूपी पीसीएस की मुख्य परीक्षा की तिथि परिवर्तित कराने की का आग्रह किया है, ताकि अभ्यर्थी दोनों परीक्षा में शामिल हो सकें। अब देखते जाये इसका समाधान हो जाये तो समस्या दूर हो जायेगी।