HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. रूस से भारत की दोस्ती से भड़का अमेरिका; 15 कंपनियों के कारोबार पर लगाया बैन

रूस से भारत की दोस्ती से भड़का अमेरिका; 15 कंपनियों के कारोबार पर लगाया बैन

US Bans 15 Indian Companies : रूस के साथ भारत की दोस्ती अमेरिका (US) को पचा नहीं पा रहा है। जिसकी वजह से उसने भारत की 15 कंपनियों समेत 275 लोगों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। अमेरिका ने भारत पर रूस के सैन्य-औद्योगिक प्रतिष्ठानों (Military-Industrial Establishments) का कथित तौर पर सहयोग करने का आरोप लगाया है। भारत सरकार ने इस कार्रवाई पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

US Bans 15 Indian Companies : रूस के साथ भारत की दोस्ती अमेरिका (US) को पचा नहीं पा रहा है। जिसकी वजह से उसने भारत की 15 कंपनियों समेत 275 लोगों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। अमेरिका ने भारत पर रूस के सैन्य-औद्योगिक प्रतिष्ठानों (Military-Industrial Establishments) का कथित तौर पर सहयोग करने का आरोप लगाया है। भारत सरकार ने इस कार्रवाई पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

पढ़ें :- PM मोदी आज US की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना; क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका (US) ने भारत की 15 कंपनियों समेत रूस, चीन, मलेशिया, थाईलैंड, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात जैसे एक दर्जन से ज्यादा देशों की 398 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है। इनमें से ज्यादातर कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (Electronic Components) की सप्लायर हैं, जबकि कुछ कंपनियां विमान के पुर्जे, मशीन टूल्स आदि भी सप्लाई करती हैं। दरअसल, अमेरिका किसी भी ऐसी कंपनी के साथ व्‍यापार नहीं करना चाहता, जो किसी भी तरह से रूस के रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों को मदद पहुंचा रही है।

अमेरिकी वित्त विभाग ने गुरुवार को कहा कि चीन, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड और तुर्की की कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसकी वजह यह है कि ये कंपनियां रूस को उन्नत प्रौद्योगिकी और उपकरण प्रदान कर रही हैं जिनका इस्तेमाल रूस अपने युद्ध तंत्र (War System) को चलाने में कर रहा है। अमेरिका ने कहा है कि वैश्विक स्‍तर पर चोरी-छिपे चलाए जा रहे नेटवर्क पर रोक के अलावा, यह कार्रवाई घरेलू रूसी आयातकों और रूस के मिलिट्री इंडस्‍ट्री बेस के लिए प्रमुख इनपुट और अन्य सामग्री देने वाली कंपनियों के खिलाफ भी है।

इससे पहले बुधवार को अमेरिका (US) ने यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ रूस (Russia) के युद्ध को बढ़ावा देने के लिए लगभग 400 संस्थाओं एवं व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी।

भारत की इन कंपनियों पर अमेरिका ने लगाया प्रतिबंध

पढ़ें :- Stock Market Crash : शेयर मार्केट धड़ाम, सेंसेक्‍स 900 व न‍िफ्टी 250 अंक टूटा, न‍िवेशकों के 3 लाख करोड़ स्वाहा

1- आभार टेक्नोलॉजीज एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड,

2- डेनवास सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड,

3- एमसिस्टेक

4- गैलेक्सी बियरिंग्स लिमिटेड

5- ऑर्बिट फिनट्रेड एलएलपी

पढ़ें :- Gold Silver Price : वैश्विक बाजार में तेजी के बीच सोना 250 रुपये चढ़ा, चांदी 800 रुपये उछली

6- इनोवियो वेंचर्स

7- केडीजी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड

8- खुशबू होनिंग प्राइवेट लिमिटेड

9- लोकेश मशीन्स लिमिटेड

10- पॉइंटर इलेक्ट्रॉनिक्स

11- आरआरजी इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड

पढ़ें :- डॉलर के मुकाबले रुपया में 16 पैसे की गिरावट, 83.35 निचले स्तर पर पहुंचा

12- शार्पलाइन ऑटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड

13- शौर्य एयरोनॉटिक्स प्राइवेट लिमिटेड

14- श्रीजी इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड

15- श्रेया लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...