अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की, जो 1 अगस्त से लागू होगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि वह अधिकांश अन्य व्यापारिक साझेदारों पर 15 से 20 प्रतिशत का व्यापक टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं।
ट्रंप ने शाम को एक आधिकारिक पत्र जारी कर कनाडा पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, ‘हम कनाडा के साथ व्यापार जारी रखेंगे, लेकिन अब नए नियमों के तहत।’ पत्र में उन्होंने खासतौर पर फेंटानिल जैसी घातक ड्रग्स की अमेरिका में सप्लाई और डेयरी सेक्टर में व्यापार असंतुलन को मुद्दा बनाया। डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक, ‘कनाडा हमारे डेयरी किसानों पर 400% तक का टैक्स लगाता है, वो भी तब जब उन्हें कनाडा में बेचने की इजाजत मिलती है।’ उन्होंने इसे सिर्फ आर्थिक नुकसान नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मसला बताया। ‘ट्रेड डेफिसिट (Trade Deficit) हमारी अर्थव्यवस्था ही नहीं, बल्कि नेशनल सिक्योरिटी के लिए भी खतरा है।’
इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (Canada’s Prime Minister Mark Carney) ने कनाडा के व्यापारिक रुख और फेंटेनाइल से निपटने के प्रयासों का बचाव किया। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “अमेरिका के साथ मौजूदा व्यापार वार्ताओं के दौरान, कनाडा सरकार ने अपने कर्मचारियों और व्यवसायों का दृढ़ता से बचाव किया है। हम 1 अगस्त की संशोधित समय सीमा की ओर बढ़ते हुए ऐसा करना जारी रखेंगे।”