HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. US Elections 2024 : उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने दानदाताओं से अगस्त में ट्रंप से दोगुना से अधिक धन जुटाया

US Elections 2024 : उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने दानदाताओं से अगस्त में ट्रंप से दोगुना से अधिक धन जुटाया

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने राजनीतिक अभियान  के लिए दानदाताओं से अगस्त में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से दोगुना से अधिक धन जुटाया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

US Elections 2024 : अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने राजनीतिक अभियान  के लिए दानदाताओं से अगस्त में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) से दोगुना से अधिक धन जुटाया है। खबरों के अनुसार, हैरिस के प्रचार अभियान दल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्रचार अभियान दल ने कहा कि राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी घोषित होने के बाद अपने पहले माह में हैरिस ने 30 लाख दानदाताओं से करीब 36 करोड़ 10 लाख अमेरिकी डॉलर प्राप्त किए हैं। जबकि ट्रंप की टीम ने कहा कि अगस्त में पूर्व उपराष्ट्रपति को दानदाताओं से करीब 13 करोड़ अमेरिकी डॉलर प्राप्त हुए हैं।

पढ़ें :- Former President Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप पर दूसरी बार गोलीबारी, जानें कमला हैरिस समेत किसने क्या कहा?

हैरिस के इस कोष का उपयोग चुनाव अभियान के अंतिम दो महीनों में मीडिया अभियान को वित्त पोषित करने तथा चुनावी प्रतिद्वंद्विता वाले राज्यों में स्थापित 310 चुनावी कार्यलयों में कार्यरत दो हजार से अधिक कर्मचारियों को भुगतान करने में किया जा रहा है।

हैरिस के अभियान की प्रबंधक जूली चावेज रोड्रिगेज ने एक बयान में कहा कि जैसे-जैसे हम इस चुनाव के अंतिम चरण में प्रवेश कर रहे हैं हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि मेहनत से अर्जित किया गया प्रत्येक डॉलर उन मतदाताओं का (दिल) जीतने में जाए जो इस चुनाव का फैसला करेंगे।

 

पढ़ें :- US Elections 2024 : डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस बोलीं - मैं 'नई पीढ़ी का प्रतिनिधित्व' करती हूं
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...