US Presidential Election 2024 : रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति का चुनाव जीत गए हैं। द्वितीय विश्व युद्ध (World War II) के बाद ट्रम्प ऐसे पहले राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्होंने 4 साल के अंतराल पर दोबारा जीत हासिल की है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प 2016 में पहली बार राष्ट्रपति बने थे। 2020 का चुनाव वे जो बाइडेन से हार गए थे।
US Presidential Election 2024 : रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति का चुनाव जीत गए हैं। द्वितीय विश्व युद्ध (World War II) के बाद ट्रम्प ऐसे पहले राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्होंने 4 साल के अंतराल पर दोबारा जीत हासिल की है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प 2016 में पहली बार राष्ट्रपति बने थे। 2020 का चुनाव वे जो बाइडेन से हार गए थे।
132 साल पहले ग्रोवर क्लीवलैंड 2 बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। उन्होंने 4 साल के अंतराल पर 1884 और 1892 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी। बता दें कि अमेरिका की 538 सीटों में से ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) को 277 सीटें मिली हैं। बहुमत के लिए 270 सीटों की जरूरत होती है। वहीं, कमला हैरिस की पार्टी ने 224 सीटों पर जीत दर्ज की है। दोनों के बीच सिर्फ 43 सीटों का फर्क है। हालांकि बचे हुए सभी 5 राज्यों में ट्रम्प बढ़त बनाए हुए हैं। ऐसे में कमला कड़ी टक्कर देने के बावजूद चुनाव हार चुकी हैं।
राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के साथ ही अमेरिकी संसद के दोनों सदन सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स (House of Representatives) के भी चुनाव हुए हैं। रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) को सीनेट में बहुमत मिल गया है और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स (House of Representatives) में रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) लीड कर रही है।