HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. ‘AI का मैजिक टूल के रूप में प्रयोग बहुत बड़ा अन्याय,’ Bill Gates से बोले PM Modi

‘AI का मैजिक टूल के रूप में प्रयोग बहुत बड़ा अन्याय,’ Bill Gates से बोले PM Modi

PM Narendra Modi interaction With Bill Gates : पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शामिल बिल गेट्स (Bill Gates) ने आज शुक्रवार कई मुद्दों पर खास बातचीत की। इन मुद्दों में स्‍वास्‍थ्‍य, तकनीक, कृषि, जलवायु परिवर्तन शामिल रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने AI को लेकर भी बिल गेट्स के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा, 'अगर हम AI को एक मैजिक टूल के रूप में प्रयोग करेंगे तो बहुत बड़ा अन्याय होगा।'

By Abhimanyu 
Updated Date

PM Narendra Modi interaction With Bill Gates : पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शामिल बिल गेट्स (Bill Gates) ने आज शुक्रवार कई मुद्दों पर खास बातचीत की। इन मुद्दों में स्‍वास्‍थ्‍य, तकनीक, कृषि, जलवायु परिवर्तन शामिल रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने AI को लेकर भी बिल गेट्स के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘अगर हम AI को एक मैजिक टूल के रूप में प्रयोग करेंगे तो बहुत बड़ा अन्याय होगा।’

पढ़ें :- WhatsApp Number पर अब चैटजीपीटी से होगी बात, इस फीचर का जानें कैसे करें इस्तेमाल?

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘अगर मैं AI का इस्तेमाल अपने आलसीपन को बचाने के लिए करता हूं तो ये गलत रास्ता है। मुझे तो ChatGPT के साथ प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। मैं AI से आगे जाने की कोशिश करूंगा।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘AI का बहुत महत्व है। मैंने G20 में AI का बहुत उपयोग किया। G20 के पूरे परिसर में AI का उपयोग करके सारे इंट्रप्रेटर्स की व्यवस्था मैंने AI से ही की।’ माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से पीएम मोदी ने ग्रीन एनर्जी पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि हम रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी पर हम काफी काम कर रहे हैं। Nuclear energy, Green Hydrogen के क्षेत्र में काफी तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं।’

सर्वाइकल कैंसर और स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी पर चर्चा 

सर्वाइकल कैंसर जैसे गंभीर मुद्दे पर बिल गेट्स से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा, ‘आने वाले दिनों में मैं सर्वाइकल कैंसर को लेकर खासकर बच्चियों के लिए, इस बार बजट में अपने वैज्ञानिकों बजट देना चाहता हूं और उनको कहना चाहता हूं कि इसमें भी आप रिसर्च कीजिए, वैक्सीन बनाइए और बहुत ही कम पैसों में हम अपने देश की सभी बच्चियों के टीकाकरण कराना चाहता हूं।’

पीएम मोदी ने स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी को लेकर कहा, ‘मैंने हिंदुस्तान के 6 लाख गांवों के किसानों से लोहे के टुकड़े इकट्ठे किए, उन्हें पिघलाया और उनका स्टेचू में उपयोग किया है। मैं हर गांव से मिट्टी लाया, उस मिट्टी से मैंने एक यूनिटी वॉल बनाई है, हिंदुस्तान के 6 लाख गांवों की मिट्टी उसमें है। उसके पीछे हमारी एकता की भावना है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने इतने बड़े देश की विविधताओं के बीच में एकता कैसे बना ली, उसे दर्शाने के लिए मैंने ‘स्टेचू ऑफ यूनिटी’ का निर्माण किया। ये दुनिया का सबसे ऊंचा स्टेचू है जिसे कम से कम समय में बनाया गया है।’

पढ़ें :- Lenovo का AI फीचर्स और टचस्क्रीन डिस्प्ले वाला नया लैपटॉप लॉन्च; जानें- आपके बजट में है या नहीं

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...