1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा सिर्फ ‘कागजों’ में ही है स्वस्थ्य, आजमगढ़ की वायरल हो रही ये वीडियो विभाग के दावों की खोल रही कलई

उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा सिर्फ ‘कागजों’ में ही है स्वस्थ्य, आजमगढ़ की वायरल हो रही ये वीडियो विभाग के दावों की खोल रही कलई

उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा सिर्फ कागजों में ही स्वस्थ्य है। प्रदेश के जिलों से आने वाली तस्वीरें और वीडियो स्वास्थ्य विभाग के दावों की कलई खोल देती हैं। इसके बावजूद विभाग सिर्फ दावे करता है लेकिन व्यवस्था को सुधारने पर वो बिल्कुल भी जोर नहीं देता।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा सिर्फ कागजों में ही स्वस्थ्य है। प्रदेश के जिलों से आने वाली तस्वीरें और वीडियो स्वास्थ्य विभाग के दावों की कलई खोल देती हैं। इसके बावजूद विभाग सिर्फ दावे करता है लेकिन व्यवस्था को सुधारने पर वो बिल्कुल भी जोर नहीं देता। अब एक वीडियो आजगढ़ के जिला मंडलीय चिकित्सालय की वायरल हो रही है, जिसे देखकर यूपी के स्वास्थ्य महकमे से विश्वास ही उठ जाएगा।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि, एक टीबी का मरीज ऑक्सीजन लगाकर जमीन पर बैठा हुआ है, जबकि उसको बेड भी नहीं मिला। इस वीडियो के वायरल होने के बाद विभाग के अधिकारियों ने बहाना तो खोज लिया लेकिन स्वास्थ्य विभाग की सच्चाई इससे भी विकारल है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, आजमगढ़ के तरवां निवासी राजू टीवी की बीमारी के कारण आजमगढ़ के मंडली अस्पताल में 17 जुलाई को भर्ती कराया गया था। इन सबके बीच वो जमीन पर बैठा हुआ है और ऑक्सीजन लगाए हुए है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे। अस्पताल प्रशासन की तरफ से कहा गया कि, मरीज को चेस्ट इन्फेक्शन हुआ था। उसे आक्सीजन दिया गया था।

इसी बीच बिस्तर पर ही टॉयलेट कर दिया था। वह नीचे उतरकर अपनी पत्नी के आने का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि, इस तरह से किसी मरीज का वीडियो बनाने बेहद गलत है। कारण कि यह मरीज का निजी मामला है। उसकी गोपनियता है। ऐसे में किसी का वीडियो बनाकर वायरल करना गलत है।

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...