उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा पेश आया है। आसमान से आए सैलाब ने तबाही का कहर बरपा दिया। यहां मंगलवार को गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित धराली गांव में बादल फटने से एक नाले में भारी उफान आ गया ।
Uttarakhand Dharali village cloud burst : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा पेश आया है। आसमान से आए सैलाब ने तबाही का कहर बरपा दिया। यहां मंगलवार को गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित धराली गांव में बादल फटने से एक नाले में भारी उफान आ गया । भारी मात्रा में नाले का पानी पहाड़ी से नीचे की ओर आया और निचले इलाकों में कई घर पूरी तरह से तबाह हो गए। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि नाले के पानी के साथ मलबा भी आया है। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। जिला प्रशासन की टीमें राहत बचाव कार्य में जुट गई हैं।
बचावऔर राहत के लिए आर्मी, पुलिस और Sdrf टीम को भटवाड़ी रवाना किया गया है।
धराली गंगोत्री धाम के रास्ते में अहम पड़ाव है। बताया जा रहा है कि धराली में खीर गंगा नदी में बादल फटने से ये विनाशकारी मंजर देखने को मिला है. बताया जाता है कि इसमें 50 से 60 लोग लापता हैं। नदी किनारे अचानक आई बाढ़ की से दर्जनों होटल और होमस्टे को नुकसान पहुंचा है। इसमें कई मजदूरों के दबे होने की आशंका भी है।