HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Uttarakhand Weather : चार धाम यात्रा से पहले उत्तराखंड में तबाही, कहीं फटे बादल तो कहीं गिरे ओले

Uttarakhand Weather : चार धाम यात्रा से पहले उत्तराखंड में तबाही, कहीं फटे बादल तो कहीं गिरे ओले

उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम की यात्रा (Kedarnath Dham Yatra) 10 मई से शुरू हो जाएगी, जिसके लिए लाखों लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और श्रद्धालु धीरे-धीरे पहुंचने लगे हैं। इस बीच प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मौसम ने करवट ले लिया है। जगह-जगह बारिश और ओले गिरने की खबरें सामने आ रही हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

देहरादून। उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम की यात्रा (Kedarnath Dham Yatra) 10 मई से शुरू हो जाएगी, जिसके लिए लाखों लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और श्रद्धालु धीरे-धीरे पहुंचने लगे हैं। इस बीच प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मौसम ने करवट ले लिया है। जगह-जगह बारिश और ओले गिरने की खबरें सामने आ रही हैं। अल्मोड़ा-सोमेश्वर (Almora-Someshwar) क्षेत्र में बादल फटने की खबर सामने आई है। वहीं अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे (Almora-Kausani Highway) पर मलबा आ गया है, जिसके चलते पिछले 12 घंटे से हाइवे बंद है। हालांकि बारिश के चलते जंगलों में लगी आग पर बहुत हद तक काबू पा लिया गया है, लेकिन बदलते मौसम से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

पढ़ें :- Monsoon Update : किसानों के लिए अच्छी खबर, इस साल झूमकर बरसेंगे बदरा, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

उत्तराखंड के अल्मोड़ा के अलावा बागेश्वर में बादल फटा है और पुरोला उत्तरकाशी (Purola Uttarkashi) में जमकर ओले गिरे हैं। बादल फटने के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। वहीं आईएमडी (IMD) ने 13 मई तक उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी (IMD) ने यात्रियों को बारिश के दौरान पहाड़ की यात्राओं पर जाने से बचने की अपील की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने मॉनसून आपदा न्यूनीकरण और चारधाम प्रबंधन पर अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की थी।

वहीं रुद्रप्रयाग में बीते बुधवार को हुई बारिश के चलते जंगल में लगी आग बुझ गई है। बारिश के चलते गंगोत्री हाइवे (Gangotri Highway) पर जगह-जगह जलभराव देखने को मिला है। बागेश्वर और टिहरी जिले में भी बारिश का असर दिखा है, जिसके चलते जंगल की आग काबू में हो गई है। मौसम विभाग (Weather Department) की रिपोर्ट के मुताबिक आज राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का डेरा रहने के आसार है। देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में हल्की बौछारें पड़ने के साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके अलावा कहीं-कहीं आकाशी बिजली चमकने को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...