HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Valentine’s Day Special: डेट पर चाहती है चेहरे पर सोने सा निखार, तो घर में आसान स्टेप से करें गोल्ड फेशियल

Valentine’s Day Special: डेट पर चाहती है चेहरे पर सोने सा निखार, तो घर में आसान स्टेप से करें गोल्ड फेशियल

आज 14 फरवरी को वैलेंनटाइन डे के मौके पर पर अगर आपका डेट पर जा रही हैं औऱ खूबसूरत व सोने सा चमकता चेहरा पाने के लिए घर में गोल्ड फेशियल कर सकती हैं। क्योंकि पार्लर जाने का मतलब अच्छा खासा दो चार घंटे की छुट्टी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आज 14 फरवरी को वैलेंनटाइन डे के मौके पर पर अगर आपका डेट पर जा रही हैं औऱ खूबसूरत व सोने सा चमकता चेहरा पाने के लिए घर में गोल्ड फेशियल कर सकती हैं। क्योंकि पार्लर जाने का मतलब अच्छा खासा दो चार घंटे की छुट्टी। अगर आप घर में ही फेशियल करना चाहती है तो आज हम आपको कुछ बहुत आसान से स्टेप से घर में ही गोल्ड फेशियल करने का तरीका बताने जा रहे है, जिससे आप डेट पर सोने सा निखरा हुआ चेहरा पा सकती है।

पढ़ें :- Skin Care: सर्दियों में धूप सेंकते सेंकते स्किन पड़ गई है काली, तो नारियल तेल से लौट आएगा खोया निखार

फेशियल कराने से स्किन की अंदर से सफाई हो जाती है। महीने में एक बार फेशियल कराना स्किन की देखभाल के लिए जरुरी होता है। फेशियल के लिए पार्लर के चक्कर लगाने और पैसों को खर्च करने की जरुरत नहीं है आप घर भी फेशियल कर सकती है।

घर में फेशियल करने के लिए किसी अच्छी कंपनी का गोल्ड फेशियल कीट खरीद लें। उस कीट में लिखे एक एक स्टेप को फॉलो करते हुए फेशियल करें।
क्लीजिंग सबसे पहले किट में क्लींजर या टोनर से अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर नार्मल पानी धो लें। मुलायम तौलिए से चेहरे को पोछ लें।

इसके बाद किट में मौजूद स्क्रब को चेहरे और गर्दन पर सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें। स्क्रब कम से कम 3 सेकेंड के लिए लगा रहने दें। फिर नार्मल पानी से चेहरा धो लें।

इसके बाद किट में मौजूद गोल्ड क्रीम या जेल को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। हल्के हल्के हाथों से मसाज करें।ध्यान रहे इस क्रीम को मसाज के द्वारा स्किन में सोखना है। फिर वाइप या हल्के गीले तौलिए से क्रीम को पोछ लें।

पढ़ें :- Malai Face Pack: सर्दियों में चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, मिलेगी कई समस्याओं से छुटकारा

इसके बाद गोल्ड फेशिलय किट में दिए गए मास्क को चेहरे और गर्दन पर लगा कर छोड़ दें। जब मास्क सूख जाए तो चेहरे तो धो लें। आपका गोल्ड फेशियल हो गया है बस लास्ट में चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगा लें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...