HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Venezuela elections : वेनेजुएला में विवादित चुनाव, दो हजार से अधिक विरोधी गिरफ्तार

Venezuela elections : वेनेजुएला में विवादित चुनाव, दो हजार से अधिक विरोधी गिरफ्तार

वेनेजुएला में पिछले हफ्ते संपन्न राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद धांधली के आरोप लग रहे है। देश में विरोधियों की बढ़ती गिरफ्तारियों पर रविवार को दुनिया के कई देशों ने चिंता जताई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Venezuela elections : वेनेजुएला में पिछले हफ्ते संपन्न राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद धांधली के आरोप लग रहे है। देश में विरोधियों की बढ़ती गिरफ्तारियों पर रविवार को दुनिया के कई देशों ने चिंता जताई। खबरों के अनुसार,पोप फ्रांसिस ने वेटिकन (Pope Francis Vatican) में अपने पारंपरिक संबोधन में कहा कि वेनेजुएला एक गंभीर स्थिति का सामना कर रहा है और मैं सभी पक्षों से सच सामने लाने तथा सभी प्रकार की हिंसा से बचने का आह्वान करता हूं। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Venezuela’s President Nicolas Maduro) ने शनिवार को कहा था कि सरकार ने दो हजार से अधिक विरोधियों को गिरफ्तार किया है। राजधानी काराकस (Capital Caracas) में आयोजित एक रैली में मादुरो ने और अधिक लोगों को हिरासत में लेने तथा उन्हें जेल भेजने का संकल्प लिया था।

पढ़ें :- Heart Attack : दुनिया के टॉप बॉडी बिल्डर को आया हार्ट अटैक, महज 36 साल की उम्र में निधन

अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर (US Deputy National Security Adviser Jon Finer) ने रविवार को कहा कि बाइडेन प्रशासन गिरफ्तारियों से देश में बड़े पैमाने पर अशांति फैलने की आशंकाओं को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा, “अगर गिरफ्तारियां जारी रहीं, तो हम अस्थिरता की आशंकाओं (fears of instability) को लेकर चिंतित हैं।” फ्रांस, स्पेन, जर्मनी और इटली सहित कई यूरोपीय देशों ( European countries ) के नेताओं ने एक बयान में कहा, ‘‘इस प्रक्रिया के दौरान सभी वेनेजुएला वासियों, विशेष रूप से राजनीतिक नेताओं के अधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए। हम उन्हें गिरफ्तार करने या डराने-धमकाने के किसी भी प्रयास की कड़ी निंदा करते हैं।’’

देश में ताजा उपजे नए संकट के बीच वेनेजुएला से बाहर जाने के लिए उड़ान ढूंढना कठिन होता जा रहा है, तथा बहुत महंगा भी होता जा रहा है। देश से बाहर क्षेत्रीय उड़ान के लिए एकमात्र विकल्प बोगोटा है

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...