Jhansi Wedding Fight Video: यूपी के कई शहर इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में हैं। इस दौरान जिन जिलों में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया जा रहा है, उनमें एक झांसी भी शामिल है। हालांकि, जिले में गर्मी किसी विवाद का कारण बन जाएगी, ये किसी ने सोचा नहीं होगा। दरअसल, झांसी में भीषण गर्मी के बीच एक शादी में कूलर की ठंडी हवा के लिए महासंग्राम छिड़ गया। उसके बाद लोगों के हाथों में जो कुछ आया, उसे लेकर विरोधियों पर टूट पड़े।
Jhansi Wedding Fight Video: यूपी के कई शहर इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में हैं। इस दौरान जिन जिलों में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया जा रहा है, उनमें एक झांसी भी शामिल है। हालांकि, जिले में गर्मी किसी विवाद का कारण बन जाएगी, ये किसी ने सोचा नहीं होगा। दरअसल, झांसी में भीषण गर्मी के बीच एक शादी में कूलर की ठंडी हवा के लिए महासंग्राम छिड़ गया। उसके बाद लोगों के हाथों में जो कुछ आया, उसे लेकर विरोधियों पर टूट पड़े।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदनपुरा में एक शादी के दौरान दुल्हन पक्ष और बरातियों के बीच जमकर विवाद हुआ। यहां पर गनेशी रायकवार की बेटी की शादी की 28 मई को मुहल्ले से ही थी। शादी में जयमाला की रस्म के बाद बैठे बारातियों ने दुल्हा दुल्हन के लिए लगाए गये कूलर की हवा रोक दी। बताया जा रहा है कि कुछ बाराती इसी कूलर के सामने बैठ गये, जिससे हवा रुक गयी। जब दुल्हन पक्ष के लोगों ने बरातियों से हटने को कहा, तो विवाद शुरू हो गया।
मुहल्ले के चार-पांच युवक पंडाल में पहुंचे गये और बारातियों का समर्थन करते हुए हंगामा करने लगे। फिर दोनों पक्षों मारपीट शुरू कर दी और जमकर कुर्सियां फेंकी। केटरिंग के बर्तन एक-दूसरे पर फेंके। काफ़ी देर तक हंगामा चलता रहा और लोग बीच में ही खाना छोड़कर उठ गये। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट में कई लोगों को हल्की चोटें आयी हैं।
कथित तौर पर पीड़ित पक्ष ने पुलिस कों खबर दी लेकिन सीपरी बाजार पुलिस नहीं पहुंची। दुल्हन की मां व भाई ने एसएसपी से शिकायत कर मारपीट करने वालों पर कार्यवाही की मांग की है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।