HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: रायबरेली में लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, रेलवे ट्रैक पर लगा था मिट्टी का ढेर

Video: रायबरेली में लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, रेलवे ट्रैक पर लगा था मिट्टी का ढेर

यूपी के रायबरेली में रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन के पास रविवार को लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर ढेर मिट्टी को दूर से देख फौरन ट्रेन रोक दी। जिसकी वजह से हादसा टल गया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

रायबरेली। यूपी के रायबरेली में रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन के पास रविवार को लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर ढेर मिट्टी को दूर से देख फौरन ट्रेन रोक दी। जिसकी वजह से हादसा टल गया।

पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में शेख बनकर रील बनाने पहुंचा युवक, साधुओं ने जमकर कर दी धुनाई, देखें Viral Video

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खीरों थाना के एसएचओ देवेंद्र भदोरिया ने बताया कि एक डंपर से रेल पटरी पर मिट्टी गिरी थी, जिसे हटवा दिया गया। मिट्टी हटने के बाद ट्रेन का आवागमन शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। स्थानीय लोगो ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इसमें रात के समय डंपर से मिट्टी ढुलाई का काम किया जाता है। रविवार की देर शाम भी एक चालक डंपर से मिट्टी लेकर जा रहा था। अचानक रेलवे ट्रैक पर मिट्टी डालकर खीरों की ओर डंपर लेकर भाग गया।

उसी के थोड़ी देर बाद रायबरेली से रघुराज सिंह स्टेशन के बीच चलने वाली शटल ट्रेन पहुंची, लेकिन लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर मिट्टी देख कर पहले ही ट्रेन को रोक दिया। थोड़ी दूरी पर स्टेशन होने की वजह से ट्रेन की स्पीड भी कम थी।

रेलवे ट्रैक से मिट्टी हटाने के बाद काफी धीमी गति से ट्रेन को निकाला गया। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्र हो गई। ट्रेन संख्या 05251 रायबरेली-रघुराज सिंह पैसेंजर रात करीब 8 बजे रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन आ रही थी। ट्रेन अभी रेलवे फाटक के पास पहुंची ही थी, तभी लोको पायलट संजीव कुमार और सहायक लोको पायलट सौरभ कुमार सिंह की नजर रेलवे ट्रेक के बीच में लगे मिट्टी के ढेर पर पड़ी। लोको पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए फौरन इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

इसके बाद घटना की जानकारी रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर अखिलेश कुमार को दी। रेलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक पर ढेर मिट्टी को हटाया गया। इसके बाद करीब 20 मिनट बाद ट्रेन को पास कराया गया। सहायक स्टेशन मास्टर रघुराज सिंह अखिलेश कुमार ने बताया कि लोको पायलट की सूचना पर तत्काल कर्मचारियों को भेजकर ट्रैक से मिट्टी हटाकर ट्रेन स्टेशन के लिए रवाना किया गया। ट्रैक पर मिट्टी कैसे आयी, इसकी जानकारी नही है।

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने 70 विधानसभाओं में से 69 विधानसभा के लिए अपने उम्मीदवार किया घोषित

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...