HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के काफिले पर हमला, कई गाड़ियों के टूटे कांच

Video: केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के काफिले पर हमला, कई गाड़ियों के टूटे कांच

चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर से बीजेपी के प्रत्याशी संजीव बालियान के काफिले पर शनिवार को पथराव किया गया। जिसमें दर्जनों गाड़ियों के कांच टूटे है और दस लोगो के घायल होने की खबर है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर से बीजेपी के प्रत्याशी संजीव बालियान (Union Minister of State Sanjeev Balyan) के काफिले पर शनिवार को पथराव किया गया। जिसमें दर्जनों गाड़ियों के कांच टूटे है और दस लोगो के घायल होने की खबर है। एसपी के अनुसार गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं संजीव बालियान का कहना है कि सुनियोजित तरीके से हमला किया गया है।

पढ़ें :- Champions Trophy Squad: ऑस्ट्रेलिया ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित की टीम; इस स्टार खिलाड़ी को बनाया कप्तान

रिपोर्ट्स के अनुसार संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) काफिले के साथ शाहपुर, सिखेड़ा, फहीमपुर खुर्द, मोजड़ी जसोल , सिंकदरपुर कडली चांदसमद, चंद्रपुरी, पिपलडेहा, टिटोडा में बैठक करने के बाद शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे मढकरीमपुर में राकेश प्रधान के यहां बैठक में पहुंचे।

पढ़ें :- Muzaffarpur Murder: दबंगों के खिलाफ गवाही देना पड़ा भारी; बाप-बेटे और पोते को घर में घुसकर मारी गोली

उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करना शुरु किया था, तभी पीछे खड़े कुछ युवकों ने विरोध करते हुए हमला कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान लोगो ने घरों की छतों से पथराव कर दिया।

प्रत्याशी के समर्थक भी भड़क गए और मारपीट शुरु हो गई। पथराव में काफिले की 15 गाड़ियों से ज्यादा के कांच टूट गए। पथराव की सूचना पर मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई। मारपीट में घायलों को मेरठ के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

वहीं एसपी सिटी ने मीडिया को बताया कि गांव में कुछ शरारती तत्वों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर के आने के बाद शरारती तत्वों पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...